India vs South Africa 3rd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिला। तीसरे मैच के लिए रुतुराज गायकवाड़ को बाहर रखा गया। गायकवाड़ की जगह टीम में रजत पाटीदार को मौका मिला और रजत पाटीदार ने इस मैच में अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया। गायकवाड़ का तीसरे मैच से बाहर रहना हर फैंस के लिए काफी हैरानी वाली बात थी। लेकिन इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जानकारी साझा की है। बीसीसीआई ने बताया कि आखिर क्यों तीसरे मैच में रुतुराज गायकवाड़ नहीं खेल रहे हैं?
दूसरे मैच में चोटिल हो गए थे गायकवाड़
सीरीज के पहले और दूसरे वनडे मैच में रुतुराज गायकवाड़ को खेलते हुए देखा गया था। हालांकि दोनों ही मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। लेकिन उनको तीसरे मैच से ड्रॉप करने का कारण गायकवाड़ की खराब फॉर्म नहीं बल्कि चोट है। जी हां दूसरे मैच में रुतुराज गायकवाड़ को फील्डिंग करते हुए उंगली में चोट लग गई थी।
UPDATE – Ruturaj Gaikwad hasn't fully recovered from the blow he sustained to his ring finger while fielding in the second ODI. He remains under the supervision of the BCCI Medical Team.#TeamIndia | #SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 21, 2023
---विज्ञापन---
चोट थोड़ी ज्यादा थी जिसके चलते आज उनको तीसरे मैच से बाहर रहना पड़ा। इसको लेकर बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी जानकारी साझा की है। बीसीसीआई ने लिखा, दूसरे मैच में रुतुराज की उंगली में चोट लग गई थी वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए है। फिलहाल गायकवाड़ बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: संजू सैमसन ने खास अंदाज में मनाया पहले शतक का जश्न, वीडियो वायरल
गायकवाड़ की जगह पाटीदार को मिला मौका
तीसरे वनडे मैच में गायकवाड़ की जगह रजत पाटीदार को मौका मिला। ये रजत पाटीदार का टीम इंडिया के लिए पहला इंटरनेशनल मैच था। हालांकि रजत ज्यादा लंबी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन अपनी छोटी पारी के दौरान उन्होंने कुछ अच्छे शॉट जरुर खेले। अपने पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में रजत पाटीदार ने 22 रनों की पारी खेली। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने कमाल की शतकीय पारी खेली। संजू ने तीसरे मैच में 108 रन बनाए।