ODI World Cup 2023. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती मुकाबलों से मोहम्मद शमी को बाहर रखने का फैसला काफी कठिन था। हालांकि, इस बीच वह मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की लगातार मदद कर रहे थे। 33 वर्षीय शमी को टूर्नामेंट के शुरूआती चार मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन टूर्नामेंट से जब हार्दिक पांड्या चोटिल होकर बाहर निकले तो उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया और हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।
मौजूदा समय में मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज हैं। शमी ने ब्लू टीम के लिए छह मैच खेलते हुए छह पारियों में 23 विकेट चटकाए हैं। रोहित शर्मा ने स्वीकार करते हुए कहा कि शमी के लिए वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले गंवाना काफी कठिन था।
🎙️ #TeamIndia Captain Rohit Sharma addressing the pre-match press conference ahead of the #CWC23 Final 🏟️#MenInBlue | #INDvAUS pic.twitter.com/7SgUX0ws9q
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- World Cup 2023. नेता से लेकर अभिनेता तक, टीम इंडिया के लिए आई दिल से दुआ
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमारे वरिष्ठ गेंदबाजों में से एक होने के कारण उनके लिए वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेलना काफी कठिन था, लेकिन वह टीम के लिए हमेशा मौजूद थे। वह सिराज और बुमराह की हर तरह से मदद करने के लिए उपस्थित थे।’
रोहित ने बताया कि टीम प्रबंधन ने शमी को स्पष्ट संदेश दिया था कि उन्होंने टीम के लिए जो प्रदर्शन किया है उससे पता चलता है कि वह किस तरह की मानसिक स्थिति में हैं।
उन्होंने कहा, ‘हमने उससे इस बारे में बात की थी कि वह क्यों शुरूआती मुकाबलों से चूक गया और बहुत कुछ। फिर… (वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन के बारे में)… हालांकि इस बीच वह अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा था।’
शर्मा ने कहा, ‘इससे पता चलता है कि शमी वर्ल्ड कप से पहले और अब किस तरह की मानसिक स्थिति में हैं। टीम का हिस्सा न होना आसान नहीं है और फिर टीम में आकर वह काम करना जो उन्होंने किया है। यह उनके बारे में बहुत कुछ बताता है।’