Rohit Sharma is Chasing Virat Kohli Most Run Record in T20I Format: भारत और अफगानिस्तान के बीच कल (11 जनवरी) से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। आगामी सीरीज के लिए करीब 14 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ियों के टी20 फॉर्मेट में वापसी करते ही एक बार फिर से खास रिकॉर्ड के लिए रेस शुरू हो गई है। दरअसल, टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कभी रोहित शर्मा के नाम दर्ज रहता है तो कभी विराट कोहली के नाम हो जाता है। आगामी सीरीज में भी यही सिलसिला देखने को मिलने वाला है।
फिलहाल सीरीज शुरू होने से पूर्व यह खास रिकॉर्ड विराट कोहली (4008) के नाम दर्ज है। हालांकि, रोहित शर्मा (3853) भी उनसे कुछ खास दूर नहीं हैं। ‘हिटमैन’ शर्मा, किंग कोहली से महज 155 रन पीछे चल रहे हैं। इसका मलतब टूर्नामेंट में अगर जिसका बल्ला चला तो वह आगे निकल जाएंगे।
यह भी पढ़ें- हरमनप्रीत कौर बनीं टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, पिछले 5 मैचों का प्रदर्शन देख पीट लेंगे माथा
विराट कोहली और रोहित शर्मा का टी20 करियर:
विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 107 पारियों में 52.74 की औसत से 4008 रन निकले हैं। किंग कोहली के नाम टी20 फॉर्मेट में एक शतक और 37 अर्धशतक दर्ज है। यहां उनका स्ट्राइक रेट 137.97 का है।
वहीं बात करें रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 148 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 140 पारियों में 30.82 की औसत से 3853 रन निकले हैं। शर्मा के नाम टी20 फॉर्मेट में चार शतक और 29 अर्धशतक दर्ज है।