---विज्ञापन---

आदिवासी क्रिकेटर पर हुई छप्परफाड़ पैसों की बारिश, बड़ी दिलचस्प है युवा क्रिकेटर की कहानी

Who is Robin Minz? झारखंड के 21 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस की टीम ने तीन करोड़ और 60 लाख एक मोटी रकम खर्च करते हुए अपने बेड़े में शामिल किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 20, 2023 09:33
Share :
Robin Minz Gujarat Titans INR 3.6 crore ipl 2024 auction

Who is Robin Minz? नीलामी से पहले जैसा की उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार आईपीएल इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड टूटेंगे। ठीक वैसा ही हुआ है। ऑक्शन के दौरान युवा से लेकर अनुभवी खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए कई टीमों के बीच जमकर जंग हुई, लेकिन यहां कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम बाजी मारने में कामयाब रही। आगामी सीजन के लिए लिए केकेआर ने उन्हें 24 करोड़ और 75 लाख की बड़ी बोली लगाते हुए अपने बेड़े में शामिल किया है।

स्टार्क के अलावा पैट कमिंस, डेरिल मिचेल, हर्षल पटेल, अल्जारी जोसेफ जैसे खिलाड़ियों पर भी लक्ष्मी मेहरबान रहीं। इन अनुभवी खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बारिश हुई है। फैंस बड़े नामों पर हुए धनवर्षा को देखकर हैरान नहीं है। क्योंकि ऑक्शन से पहले भी उम्मीद जताई जा रही थी कि इन खिलाड़ियों पर सभी टीमें जमकर पैसा खर्च कर सकती है। ठीक वैसा हुआ भी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IPL 2024: 333 में 72 खिलाड़ी बिके, 6 खिलाड़ियों को 10 करोड़ से अधिक कीमत मिली, ऑक्शन से जुड़ी सभी खास बातें

हालांकि, ऑक्शन में एक ऐसा अनकैप्ड नाम भी रहा जिसपर हुई पैसों की बारिश देखकर लोग हैरान हैं और जानना चाहते हैं कि आखिरकार यह युवा खिलाड़ी है कौन। हम बात कर रहे हैं झारखंड के 21 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज की। मिंज को गुजरात टाइटंस की टीम ने तीन करोड़ और 60 लाख की एक मोटी रकम खर्च करते हुए अपने बेड़े में शामिल किया है।

---विज्ञापन---

ऑक्शन के दौरान जहां कई दिग्गजों को कोई खरीदार नहीं मिला। वहीं 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी पर करोड़ों की बारिश देखकर हर कोई हैरान है। मिंज झारखंड के एक आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। यही नहीं वह अपने समुदाय के पहले क्रिकेटर हैं जो आईपीएल में जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं।

रॉबिन मिंज प्रदेश की राजधानी रांची से करीब 15 किलोमीटर दूर नामकुम के रहने वाले हैं। युवा मिंज के आदर्श झारखंड से ही ताल्लुक रखने वाले पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। मिंज ने आसिफ की कोचिंग में यहां तक का सफर तय किया है। यही नहीं प्रदेश के एसपी गौतम से भी मिंज को इस सफर में काफी सहयोग मिला है।

मिंज के पिता एक्स आर्मी मैन हैं। मौजूदा समय में वह रिटायर होने के बाद एयरपोर्ट सुरक्षा में अपनी सेवा दे रहे हैं। मिंज लोगों की नजर में पहली बार तब आए जब उन्होंने अंडर-19 के ओपन ट्रॉयल में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 60 रन कूट दिए थे। इस दौरान उनके बल्ले से पांच बेहतरीन छक्के निकले थे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 20, 2023 09:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें