Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनका बल्ला टी20 और वनडे में खामोश रहा है। जबकि वह टेस्ट में धमाल मचा चुके हैं, लगातार फ्लॉप होने के चलते उन्हें टीम से बाहर करने की मांग तेज होने लगी है। इस बीच ऋषभ पंत ने एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में खिलाया गया। लेकिन वह एक बार फिर फ्लॉप हुए और फैंस को निराश किया। आज उन्होंने 16 गेंद पर 10 रन बनाए और Daryl Mitchell की गेंद पर आउट हो गए। इस पूरे टूर पर पंत का बल्ला खामोश रहा।
और पढ़िए – T20 फॉर्मेट में किस नंबर पर खेलना चाहते हो? ऋषभ पंत ने बताई दिल की बात
The audacity 😭pic.twitter.com/KNgEYm36O9
---विज्ञापन---— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) November 30, 2022
हर्षा भोगले ने ऋषभ पंत से पूछा ये सवाल
हर्षा भोगले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से सवाल किया, “मैंने वीरू से बहुत साल पहले सवाल पूछा था अब आपसे पूछ रहा हूं। आपको देखकर लगा है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट आपकी सबसे खास बात होगी, लेकिन आपका टेस्ट रिकॉर्ड सबसे अच्छा है।”
Rishabh Pant in International cricket since his century vs England pic.twitter.com/46qufNMRKC
— CricketGully (@thecricketgully) November 30, 2022
हर्षा भोगने के इस सवाल पर ऋषभ पंत ने दिया ये बयान
हर्षा भोगने के इस सवाल पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जवाब दिया कि ‘रिकॉर्ड तो मेरा एक नंबर है। सफेद गेंद की क्रिकेट में भी मेरा रिकॉर्ड खराब नहीं है। टेस्ट मैचों और लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट की तुलना नहीं होनी चाहिए। तुलना करना मेरे जीवन का हिस्सा ही नहीं है। अभी मैं 24-25 साल का हूं और तुलना तो तब करना जब मैं 30-32 साल का हो जाऊंगा। उससे पहले तो कोई लॉजिक ही नहीं है मेरे लिए।’
और पढ़िए – संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से बाहर करने पर भड़के शशि थरूर, बोले- 66 का एवरेज, फिर भी बेंच पर
टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन, टी 20 फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप हो रहे ऋषभ पंत
टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने 31 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां भी खेलीं। हालांकि लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। वह पिछले कई मैचों में लगातार फ्लॉप होते आए हैं। टी 20 विश्वकप 2022 में भी पंत कुछ कमाल नहीं दिखा पाए, हालांकि उन्हें दिनेश कार्तिक की अपेछा कम मैच खेलने को मिले थे, वहीं टीम इंडिया फिलहाल न्यूजीलैंज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें भी पंत का बल्ला खामोश रहा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By