---विज्ञापन---

किस नियम के तहत मैदान में उतरे Rinku Singh? टेस्ट सीरीज के लिए तो नहीं मिली थी टीम में जगह

Rinku Singh Seen Fielding in Test Cricket: सोशल मीडिया पर रिंकू की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह टेस्ट जर्सी में फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 28, 2023 07:14
Share :
Rinku Singh Test Cricket ICC India vs South Africa Centurion Test
रिंकू सिंह। (Social Media)

Rinku Singh Seen Fielding in Test Cricket: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जा रहा है। सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन मैदान में भारतीय टीम के होनहार खिलाड़ी रिंकू सिंह को क्षेत्ररक्षण करते हुए देखा गया। रिंकू को मैदान में फील्डिंग करते देख हर कोई हैरान था। लोग जानने की कोशिश कर रहे हैं कि जब उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, तो वह मैदान में कैसे उतर सकते हैं।

लोगों का सवाल है कि अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनका नाम संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं था। ऐसे में वह कैसे सब्सीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतर सकते हैं? अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए केएस भरत को 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा 13वें खिलाड़ी मुकेश कुमार और 14वें खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND Vs AFG: अगले सप्ताह होगा टीम इंडिया का ऐलान, टी20 में कप्तानी को लेकर फंसा पेंच

किस नियम के तहत मैदान में उतरे रिंकू?

आईसीसी के नियमानुसार टेस्ट मैच के दौरान एक टीम अधिकतम 6 खिलाड़ियों को बतौर सब्सीट्यूट अपनी टीम की शीट पर नामित कर सकती है। जिन खिलाड़ियों को ये टीमें सब्सीट्यूट के तौर पर चुनती हैं वह मैच में चोटिल या आराम दिए जाने वाले खिलाड़ियों की जगह पर क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में उतर सकते हैं। विशेष स्थिति में मैच रेफरी इस नियम को अपनाने का सुझाव देते हैं।

सेंचुरियन टेस्ट में अफ्रीका का पलड़ा भारी:

सेंचुरियन टेस्ट में मेजबान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। भारतीय टीम द्वारा पहली पारी में बनाए गए 245 रन के जवाब में अफ्रीकी टीम ने दूसरे दिन की समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं। टीम के लिए डीन एल्गर 211 में 140 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं। मेजबान टीम को अबतक 11 रन की बढ़त हासिल हुई है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 28, 2023 07:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें