---विज्ञापन---

IND vs SA: रविचंद्रन अश्विन को दूसरे टेस्ट में नहीं मिली जगह, जानें क्या रहा कारण

Ravichandran Ashwin did not Get a Chance in the Second Test Match: रविचंद्रन अश्विन को दूसरे टेस्ट मैच में शामिल नहीं किया गया है। उनके स्थान पर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 3, 2024 15:08
Share :
Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja India vs South Africa
रविचंद्रन अश्विन। (Social Media)

Ravichandran Ashwin did not Get a Chance in the Second Test Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (तीन जनवरी) से शुरू हो गया है। दोनों टीमें इस मैच के लिए केपटाउन में आमने-सामने हैं। सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने के लिए कैप्टन रोहित शर्मा ने दो बड़े बदलाव किए हैं। टीम में रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की वापसी हुई है। वहीं पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एवं ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की छुट्टी हो गई है।

दूसरे टेस्ट मैच से अश्विन के बाहर होने पर फैंस थोड़े हैरान हैं। वजह सेंचुरियन टेस्ट में जरुर अश्विन को विकेट कुछ कम मिले थे, लेकिन उनकी गेंदबाजी शानदार रही थी। दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। इसमें मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रस‍िद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार का नाम शामिल है। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा संभालेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी बने वसीम अकरम और वकार यूनुस के गुस्से की वजह

अश्विन को दूसरे टेस्ट से बाहर करने के पीछे का एक ये फैसला भी हो सकता है कि पहले टेस्ट मुकाबले में तेज गेंदबाजों की धमक देखी गई थी। यही वजह है कि कैप्टन शर्मा चौथे टेस्ट मुकाबले में कुल चार गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरे हैं। वहीं जडेजा के बल्लेबाजी कौशल को ध्यान में रखते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए वरीयता दी गई है।

---विज्ञापन---

दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jan 03, 2024 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें