नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के भले ही आधे से ज्यादा मुकाबले हो चुके हों, लेकिन अब भी एक मोमेंट चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एक मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आक्रामकता दिखाते हुए विपक्षी टीम के कप्तान बाबर आजम की ओर गुस्से में बॉल फेंक दी थी। इसके बाद कराची किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की काफी आलोचना भी हुई। बाबर आजम और चीफ सलेक्टर शाहिद अफरीदी ने भी फील्ड पर इस तरह का व्यवहार न करने की सलाह दी थी, लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम इन दोनों से इतर आमिर के समर्थन में उतर गए हैं।
और पढ़िए – WPL 2023: पहले मैच में ही लगी बाउंड्री की झड़ी, जानें किस खिलाड़ी ने जड़े सबसे ज्यादा चौके-छक्के
यह खेल को मसाला देता है
कराची किंग्स के मुख्य कोच और पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने तेज गेंदबाज के एग्रेशन का समर्थन करते हुए कहा कि यह खेल को मसाला देता है। मुख्य कोच ने अरब न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- मुझे लगता है कि आपको कैरेक्टर्स की आवश्यकता है। आपको थोड़ी प्रतिद्वंद्विता की भी जरूरत है। आमिर जिस तरह से एक गेंदबाज के रूप में बातें कर रहे हैं, मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।
दोस्ताना व्यवहार खेल का हिस्सा नहीं होना चाहिए
अकरम का मानना है कि दोस्ताना व्यवहार खेल का हिस्सा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा- पीएसएल या किसी भी अन्य खेल में जाने और बल्लेबाज से हाथ या गले मिलाने का क्या मतलब है? खेल से पहले या खेल के बाद मैं इसके लिए तैयार हूं, लेकिन खेल के दौरान प्रोफेशनल रहें। मैदान के बाहर ये छोटे शब्द भी पीएसएल में मसाला जोड़ते हैं जो इसकी सुंदरता है। उन्होंने कहा- हमें व्यक्तिगत रूप से और लगातार आलोचना करने के बजाय इसका आनंद लेना चाहिए। आमिर वर्तमान में पीएसएल 2023 में पांचवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उनके पास नौ विकेट हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By