---विज्ञापन---

PSL 2023: शाहीन अफरीदी की रफ्तार से बल्लेबाज हैरान, पहले तोड़ा बल्ला, फिर उखाड़ा स्टंप, देखें video

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने 40 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में लाहौर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी का जमकर जलवा देखने को मिला। उन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर पेशावर के पांच बल्लेबाजों को आउट […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 27, 2023 14:17
Share :
shaheen afridi fast ball mohammad haris bat broken on clean bowled
shaheen afridi fast ball mohammad haris bat broken on clean bowled

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने 40 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में लाहौर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी का जमकर जलवा देखने को मिला। उन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर पेशावर के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। शाहीन की रफ्तार का ऐसा जलवा था कि उनकी पहली ही गेंद पर बल्लेबाज का बल्ला टूट गया।

पहले तोड़ा बल्ला फिर मारा क्लीन बोल्ड

लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर की टीम शाहीन की रफ्तार के आगे पस्त नजर आई। शाहीन अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद हैरिस को क्लीन बोल्ड कर दिया। जबकि पहली गेंद खेलते वक्त उनका बल्ला टूट गया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शाहीन अफरीदी की रफ्तार के आगे पेशावर के सभी बल्लेबाज परेशान नजर आए।

और पढ़िए – हरमनप्रीत का रनआउट, निचले स्तर की फील्डिंग समेत ये रही भारत की हार की 5 बड़ी वजह

शाहीन ने निकाले पांच विकेट

शाहीन शाह अफरीदी ने अपने चार ओवर के स्पेल में पेशावर की कमर तोड़ दी। उन्होंने एक बाद एक पेशावर के पांच बल्लेबाजों का आउट किया। शाहीन ने हैरिस और बाबर को पवेलियन भेजकर लाहौर की जीत में बड़ा रोल निभाया। वह टीम के लिए लगातार कप्तानी प्रदर्शन कर रहे हैं।

और पढ़िए 30 साल की Meg Lanning ने रचा इतिहास…धोनी-पोंटिंग सब छूट गए पीछे

लाहौर ने 40 रनों से जीता मैच

लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मुकाबले में लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 240 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लाहौर की तरफ से फखर जमा ने 96 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर जाल्मी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, हालांकि बाद में पेशावर ने शानदार वापसी की लेकिन वह केवल 201 रन ही बना पाई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 27, 2023 11:51 AM
संबंधित खबरें