Piyush Chawla On Shardul Thakur: 22 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे सीरीज के पहले मैच में इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 277 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 48.4 ओवर में जीत हासिल कर लिया। पहले वनडे में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। हालांकि, शार्दुल ठाकुर एक भी विकेट नहीं चटका पाए। अब, शार्दुल ठाकुर की खराब गेंदबाजी पर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने टिप्पणी की है। उनका मानना है कि वर्ल्ड कप में ठाकुर की जगह शमी एक बेहतर गेंदबाज हो सकते हैं।
मोहम्मद शमी ने सीरीज के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर कुल 5 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर में 78 रन दिए। मैच में शमी की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर पीयूष चावला ने बड़ी बात कही है।
पीयूष चावला ने की शमी की तारीफ
एक इंटरव्यू में पीयूष चावला ने कहा कि, ”वह शार्दुल की तुलना में शमी जैसे किसी खिलाड़ी को लेना पसंद करेंगे, जो एक अच्छा गेंदबाज हो। उन्होंने कहा कि शार्दुल निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन वह आपको 20 गेंदों पर 30 या 40 रन की तेज पारी नहीं देंगे।
चावला ने यह भी बताया कि शार्दुल की इकॉनमी रेट हमेशा ऊंची रहती है और विश्व कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के दौरान भारत जिस पिच की स्थिति में खेल रहा होगा वह थोड़ी सपाट होगी। ऐसे में, भारत शार्दुल की तुलना में शमी जैसे गेंदबाज का अधिक उपयोग कर सकता है।
उन्होंने शार्दुल की गेंदबाजी को लेकर कहा कि उनकी इकॉनमी रेट हमेशा ऊंची रहती है और अगर आप उन परिस्थितियों के बारे में बात करते हैं जहां भारत खेलने जा रहा है, अधिकांश विकेट थोड़ा सपाट होने वाला है। इसलिए आपको किसी ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो बेहतर गेंदबाजी कर सके।
यह भी पढ़ेंः तो क्या अय्यर और ईशान की होगी टीम से छुट्टी? पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात
शमी की हर तरफ चर्चा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदारी गेंदबाजी के बाद मोहम्मद शमी की हर तरफ तारीफ हो रही है। फैन्स से लेकर दिग्गज क्रिकेटर तक हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। 5 विकेट लेने के बाद पूर्व क्रिकेटर रैना ने एक्स पर लिखा, ”अविश्वसनीय प्रदर्शन और शानदार 5 विकेट लेने के लिए बधाई! इसे जारी रखो भाई।” इसी तरह अन्य क्रिकेटरों ने शमी की जमकर तारीफ की।
What a fiery spell by @MdShami11! 🔥🏏 Congratulations on an incredible performance and taking a brilliant 5-wicket haul! Keep it up brother 💪#INDvAUS
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 22, 2023
अगला मैच इंदौर में
दूसरा वनडे होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में 24 सितंबर को खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम दूसरा मैच जीतने में कामयाब होती है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी।