---विज्ञापन---

टीम इंडिया के लिए पहले वनडे में हार का खतरा, दक्षिण अफ्रीका के इन आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

India vs South Africa, 1st ODI 2023: पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम पिंक जर्सी में मैदान में उतरेगी। मैच से पूर्व बात करें प्रोटीज टीम की पिंक जर्सी में रिकॉर्ड के बारे में तो वो बेहद शानदार है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 17, 2023 10:13
Share :
Pink Jersey India vs South Africa
पिंक जर्सी में दक्षिण अफ्रीका की टीम. (X)

India vs South Africa, 1st ODI 2023: टी20 का रोमांच समाप्त हो गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (17 दिसंबर) से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। प्रतिष्ठित सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका अपनी परंपरागत हरी जर्सी में नहीं, बल्कि पिंक जर्सी में नजर आएगी। इसके पीछे का अफ्रीकी बोर्ड ने कारण भी बताया है।

दरअसल, अफ्रीकी टीम स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता, शिक्षा, पहचान और शोध के लिए अपना समर्थन व्यक्त करती है। यही वजह है कि समय-समय पर अफ्रीकी टीम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए पिंक जर्सी में शिरकत करती रहती है। इस बीच बोर्ड फैंस से भी अनुरोध करती है कि वह लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अपनी तरफ से पहल करें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- सनराइजर्स हैदराबाद ने जिसको समझा निकम्मा, उसने 442.85 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन

बता दें दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं में स्तन कैंसर एक बड़ी समस्या है। पुरुष भी कैंसर जैसी घातक बिमारी से अछूते नहीं है। यही वजह है कि सरकार लगातार इस बिमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने में लगी हुई है। समय रहते अगर इस बिमारी के बारे में पता चल जाए तो इसका सफलतापूर्वक इलाज किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

पिंक जर्सी में दक्षिण अफ्रीका का वनडे इतिहास:

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का इतिहास पिंक जर्सी में बेहद शानदार है। प्रोटीज टीम ने पिंक जर्सी में अबतक कुल 11 मुकाबले खेले हैं। इस बीच टीम को 10 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि महज एक मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पहले वनडे मुकाबले से पूर्व विपक्षी टीम का यह शानदार रिकॉर्ड भारतीय टीम के लिए किसी खतरे की घंटी से काम नहीं है।

पिंक जर्सी में दक्षिण अफ्रीका: कुल 11 मैच
जीत- 10 मैच
हार – एक मैच

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 17, 2023 10:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें