---विज्ञापन---

पीटर हैंड्सकॉम्ब आउट होने के बावजूद नहीं छोड़ रहे थे क्रीज, कॉमेंटेटर और अंपायर हुए हैरान, देखें वीडियो

पीटर हैंड्सकॉम्ब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह आउट होने के बावजूद क्रीज छोड़ने को तैयार नहीं थे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 28, 2023 20:08
Share :
Peter Handscomb Sheffield Shield Victoria vs South Australia
Peter Handscomb

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट शेफील्ड शील्ड का रोमांच चरम पर है। टूर्नामेंट का एक मुकाबला विक्टोरिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अपनी हरकत की वजह से विक्टोरिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल मैच के दौरान आउट होने के बावजूद वह मैदान से बाहर जानें को तैयार नहीं हो रहे थे।

इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो में हैंड्सकॉम्ब को 13वें ओवर में पेसर ब्रेंडन डोगेट की गेंद पर कवर में शॉट लगाने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, बल्ले और गेंद के बीच सही संपर्क नहीं रहा। नतीजा यह रहा कि गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्लीप में चली गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किसे करनी चाहिए कप्तानी, रोहित शर्मा या हार्दिक पांड्या? क्या है दिग्गजों की राय

यहां लेहमन ने कोई गलती नहीं की और मैदान में डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन जानें पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही विपक्षी खिलाड़ी जश्न में डूब गए, लेकिन लोग हैरान तो तब हो गए जब आउट होने के बावजूद हैंड्सकॉम्ब क्रीज छोड़ने को तैयार नहीं थे।

32 वर्षीय बल्लेबाज को लगा कि विपक्षी टीम के खिलाड़ी लेहमन ने कैच को सफाई ने नहीं पकड़ी है। इस बीच उन्होंने कुछ देर तक मैदानी अंपायरों से बहस भी की। जिसके बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे कॉमेंटेटर को भी हंसते हुए देखा गया। एक कॉमेंटेटर ने कहा, ‘ इससे पहले मैंने अपने जीवन में ऐसा वाकया कभी नहीं देखा था।’

पीटर हैंड्सकॉम्ब इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

हैंड्सकॉम्ब ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक 20 टेस्ट, 22 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 35 पारियों में 1079, वनडे की 20 पारियों में 632 और टी20 की दो पारियों में 33 रन निकले हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Nov 28, 2023 08:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें