Pakistan Cricket Team In India: यूं तो दुनियाभर में क्रिकेट के लाखों फैन हैं, लेकिन कुछ खुशकिस्मत होते हैं, जिन्हें स्टार खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिल पाता है। हैदराबाद का एक बस ड्राइवर उन्हीं में से एक रहा। पाकिस्तान की टीम बुधवार को भारत पहुंच चुकी है। देर शाम हैदराबाद पहुंचने पर उनका स्वागत हुआ। करीब 7 साल बाद इंडिया आई पाकिस्तानी टीम के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आए। वे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की एक झलक पाने को बेताब दिखे। इस बीच एक बस ड्राइवर का दिन बन गया।
इमाम-उल-हक ने बस ड्राइवर से मिलाया हाथ
दरअसल, पाकिस्तान की टीम हैदराबाद के एयरपोर्ट से होटल के लिए बस में रवाना हो रही थी। एक-एक कर सभी खिलाड़ी बस में चढ़ने लगे। ऐसे में जब इमाम-उल-हक अंदर आए तो वे बस ड्राइवर की ओर देखकर मुस्कुराए और जाते ही उनसे हाथ मिला लिया। उन्होंने उसका हालचाल पूछा। ये देख वह काफी खुश नजर आया। इसके बाद बाकी खिलाड़ियों ने भी बस ड्राइवर को हैलो बोला। बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की नजर पड़ी तो वे भी उसकी ओर देखकर मुस्कुराए।
https://twitter.com/AhtashamRiaz22/status/1707097084887720212
29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्मअप मैच
बहरहाल, पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप के लिए तैयार है। वह गुरुवार से प्रैक्टि्स करेगी। पाकिस्तानी टीम अपना पहला वार्मअप मैच हैदराबाद में शुक्रवार 29 सितंबर को खेलेगी। इसमें उसकी भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी। सुरक्षा कारणों से ये मुकाबला हैदराबाद में बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ओए होए…कैच लेकर इतरा गए विराट कोहली, कंधे उचकाकर किया सेलिब्रेट
Pakistan's team was warmly received in the team hotel too. Thank you once again 🇮🇳🤝🇵🇰♥️ #CWC23 #WorldCup2023pic.twitter.com/KkZVV8G0QR
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 27, 2023
पाकिस्तान की विश्व कप टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम