PAK vs NZ: पाकिस्तान ने शनिवार को रावलपिंडी में दूसरे वनडे के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए। तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने टीम के लिए वनडे डेब्यू किया, जबकि शाहीन अफरीदी चोट के कारण बाहर हो गए। वहीं शादाब खान और शान मसूद की जगह अब्दुल्ला शफीक और उसामा मीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इहसानुल्लाह ने इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था।
सीरीज में 1-0 से आगे पाकिस्तान
सलामी बल्लेबाज फखर जमां के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने गुरुवार को पहला वनडे पांच विकेट से जीता और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इससे पहले कीवी टीम ने पांच मैचों की ट्वेंटी 20 सीरीज 2-2 से बराबर कर घरेलू टीम को झटका दिया था।
और पढ़िए – DC vs SRH: दिल्ली की एक और हार, सन राइजर्स ने 9 रनों से दी शिकस्त
3️⃣ changes to our side today 👇#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/rdJEcmCgyo
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 29, 2023
---विज्ञापन---
न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
स्टैंड-इन कप्तान टॉम लैथम के नेतृत्व में न्यूजीलैंड ने 2-0 से पिछड़ते हुए तीसरे और पांचवें मैच में वापसी की, जबकि चौथा मैच बारिश के बाद रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान ने आजम की कप्तानी वाली 7 में से 5 वनडे सीरीज जीती हैं। उसे 2021 में इंग्लैंड और इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो हार मिली थीं। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच हुई पिछली छह वनडे सीरीज में से न्यूजीलैंड ने पांच में जीत दर्ज की है जबकि एक ड्रॉ रही है। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी आखिरी श्रृंखला हार 2011 में घर पर थी। मौजूदा सीरीज के अन्य मैच 3, 5 और 7 मई को कराची में हैं।
.@HarisRauf14 has taken the only wicket to fall so far in the innings. New Zealand are 83-1 after 15 overs 🏏#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/fDvCBcReyP
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 29, 2023
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:
चाड बोवेस, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), मार्क चैपमैन, हेनरी निकोल्स, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी
और पढ़िए – क्या धोनी को संन्यास वापस लेकर खेलना चाहिए WTC Final? रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (wk), आगा सलमान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, इहसानुल्लाह
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By