नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कई दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम 438 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25.5 ओवर में 69 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हालांकि उन्हें 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अबरार अहमद ने कूट डाला।
अबरार अहमद ने टिम साउदी की गेंद पर ठोका छक्का
अबरार ने साउदी की गेंद पर ऐसा खतरनाक छक्का जड़ा कि सब दंग रह गए। ये नजारा 129वें ओवर में देखने को मिला। साउदी ने जैसे ही इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, बल्ले को हथौड़े की तरह उठाकर अबरार अहमद ने विकेट के ऊपर से ऐसा खतरनाक छक्का उड़ाया कि साउदी के होश उड़ गए। साउदी अबरार से ये बिलकुल भी उम्मीद नहीं कर रहे थे। अबरार 8 गेंदों में एक छक्का ठोक 6 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के अंतिम बल्लेबाज के रूप में आगा सलमान आउट हुए। उन्होंने 155 गेंदों में 17 चौके ठोक 103 रन जड़े। आगा सलमान को टिम साउदी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा।
और पढ़िए – आउट थे डेवोन कॉनवे, बाबर आजम ने दे दिया जीवनदान
Bazball shot by Abrar Ahmed 🤣#PAKvsNZ #PAKvNZ pic.twitter.com/NAIxUKByYv
---विज्ञापन---— Fans Crickets (@_fans_cricket) December 27, 2022
मार्क वुड को कूट चुके हैं अबरार
इससे पहले भी अबरार अहमद अपनी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए छक्का ठोक डाला था। उन्होंने तूफान मचा रहे मार्क वुड के खिलाफ धूम मचाते हुए शानदार छक्का ठोक डाला था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By