ENG vs PAK ODI World Cup 2023: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 44वां मुकाबला आज यानी 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला इस विश्व कप का सबसे रोमांचक मुकाबले में से एक हो सकता है, क्योंकि पाकिस्तान के लिए आज का मैच करो या मरो का होने वाला है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान की सांसे अभी भी चल रही है। अगर बाबर की सेना को सेमीफाइनल का स्वाद चखना है, इसके लिए आज कुछ चमत्कार कर दिखाना होगा।
कैसे क्वालीफाई कर सकता है पाकिस्तान
पाकिस्तान सिर्फ इंग्लैंड को हराने भर से क्वालीफाई नहीं कर पाएगा, बल्कि उसे एक विशाल जीत दर्ज करनी होगी। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि अगर आज पाकिस्तान टॉस जीतता है, तो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगा। इसके बाद पहले ही ओवर से पाकिस्तान को छक्के-चौके की बरसात करनी होगी। क्योंकि पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम 287 रनों से जीत दर्ज करनी होगी, जोकि इतना आसान नहीं होगा। इंग्लैंड खुद एक चैंपियन टीम है, ऐसे में इंग्लैंड को इतने बड़े टारगेट से हराना आसान काम नहीं होगा।
Final double-header of #CWC23 👊
Who are you cheering for?#AUSvBAN | #ENGvPAK pic.twitter.com/05xLPJ0v7T
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 11, 2023
ये भी पढ़ें:- World Cup के बीच भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, IPL में मचा चुका है धमाल
कैसा है पिच का मिजाज
कोलकाता का मैदान ईडन गार्डन्स स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। यह मैदान बल्लेबाजी के लिए काफी कठिन है। अगर कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रनों का आंकड़ा छू लेती है, तो यह काफी अच्छा लक्ष्य माना जाता है। 250 का लक्ष्य भी इस मैदान पर काफी है। आपको याद दिला दें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पिछला मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था, जहां रविंद्र जडेजा ने अकेले 5 विकेट झटके थे। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने भी काफी उमदा गेंद की थी। ऐसे में पाकिस्तान के लिए यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 400-500 का टारगेट देना असंभव जैसा काम है।