नई दिल्ली: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। अबरार की शानदार गेंदबाजी जारी है। उनकी मिस्ट्री बॉल इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चौंकाती नजर आ रही है। इसी तरह का एक नजारा शनिवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान देखने को मिला।
और पढ़िए – PAK vs ENG: छक्का मारने गए थे Ollie Robinson, Abrar Ahmed ने उड़ा दी गिल्लियां, देखें
नहीं टूट रही थी साझेदारी
35 ओवर तक इंग्लैंड तीन विकेट खोकर 147 रन बना चुकी थी। क्रीज पर हैरी ब्रुक और बेन डकेट जमे थे। ब्रुक 40 और डकेट 79 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान के गेंदबाजों को दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी तोड़ने की जरूरत थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। जैसे ही अबरार 36वें ओवर में लौटे।
Abrar continues to shine ✨#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/6MqhXMzCPw
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 10, 2022
---विज्ञापन---
और पढ़िए – PAK vs ENG: ‘चीते’ की रफ्तार से भागा फील्डर और लपक लिया खतरनाक कैच…देखकर हैरान रह गए Ben Stokes
उन्होंने पहली ही गेंद इतनी जादुई स्पिन डाली कि बेन डकेट को लगा, वे इस पर पॉइंट की ओर मोड़ चौका ठोक देंगे, लेकिन वे यहीं पर मात खा गए। अबरार की शानदार स्पिन नीची रही और ऑफ स्टंप चटकाते हुए बाहर निकल गई। ये शानदार बॉल देख डकेट कमर पर हाथ रख खड़े ही रह गए। वहीं डकेट को आउट करने के बाद अबरार भी हैरान नजर आए। उन्हें खुद भी यकीन नहीं हुआ कि ये बॉल स्टंप चटकाते हुए निकल जाएगी। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद रिजवान और दूसरे खिलाड़ियों के साथ इस विकेट को सेलिब्रेट किया। अबरार ने दूसरे दिन तीन विकेट चटकाए।
अबरार ने रचा इतिहास
अबरार ने डेब्यू मैच में अपने प्रदर्शन से इतिहास रचा। पहली ईनिंग में उन्होंने 7 विकेट चटकाकर रिकॉर्ड बनाया था। वह डेब्यू की पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बने। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने तीसरे सेशन तक तीन विकेट चटकाकर अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज किया। वह डेब्यू मैच में 10 विकेट चटकाने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By