PAK vs ENG 1st Test Day 1 Live Score: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आज से पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ है। ग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी और चौकों की बारिश कर डाली। इस टेस्ट में इग्लैंड T20 फॉर्मेट की तरह बल्लेबाजी कर रही है।
टी 20 की तरह खेल रही इंग्लैंड टीम
पहले दिन के लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 27 ओवर खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 174 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। जैक क्रावली 79 गेंद में 91 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने कुल 17 चौके जड़ दिए, जबकि बेन डकैत 85 गेंद में 77 रन बनाकर खेल रहे हैंथ। वह अब तक 11 चौके लगा चुके हैं।
और पढ़िए –PAK vs ENG 1st Test: टी20 की तरह बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड…लंच तक ठोक डाले 174 रन…देखें स्कोरकार्ड
Our highest ever score on the first morning of a Test match 🔥
---विज्ञापन---Ridiculous start.
Scorecard: https://t.co/QaC3LWtqrl
🇵🇰 #PAKvENG 🏴 pic.twitter.com/DqFMyQq9uc
— England Cricket (@englandcricket) December 1, 2022
हारिस रउफ और नसीम शाह रहे बेअसर
पाकिस्तान के लिए मुख्य गेंदबाजों में से किसी भी गेंदबाज ने कमाल नहीं दिखाया। अब तक नसीम शाह अपने 7 ओवर में 38 रन देक चुके हैं, जबकि हारिस रउफ 6 ओवर में 37 रन दे चुके हैं।
और पढ़िए – AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही…ठोक डाला दोहरा शतक…देखें वीडियो
A late change due to illness means debuts for both @liaml4893 & @Wjacks9 👏
We win the toss and will bat first.
— England Cricket (@englandcricket) December 1, 2022
17 साल बाद पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलने गई इंग्लैंड टीम
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेली जाएगी। पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम है। 17 साल बाद इंग्लैंड पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच खेल रही है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें