---विज्ञापन---

PAK vs AUS: डेविड वॉर्नर ने हारिस रऊफ को जमकर कूटा, 145 KMPH की गेंद पर खेला अनोखा शॉट; Watch Video

PAK vs AUS, David Warner Hits Haris Rauf: डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के पेसर हारिस रऊफ को वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में जमकर धोया।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 20, 2023 15:49
Share :
PAK vs AUS David Warner Hits Haris Rauf for 24 runs in over Amazing Shot Viral Video
PAK vs AUS David Warner Hits Haris Rauf for 24 runs in over Amazing Shot Viral Video

PAK vs AUS, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस मैच में कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पाकिस्तानी पेस अटैक की दम निकाल दी। डेविड वॉर्नर इस पारी में अलग ही अवतार में दिखे। पारी के 9वें ओवर में वॉर्नर ने हारिस रऊफ की जमकर खबर ली और 24 रन ठोक दिए।

वॉर्नर ने निकाली हारिस रऊफ की हवा

---विज्ञापन---

इसी दौरान डेविड वॉर्नर का एक शॉट भी काफी वायरल हुआ। उन्होंने हारिस रऊफ की 145 किलोमीटर प्रति घंटे की गेंद पर चिप करते हुए मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगा दिया। आईसीसी ने भी उनके इस शॉट का वीडियो शेयर किया। वॉर्नर का यह शॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं हारिस रऊफ का वो ओवर जिसमें डेविड वॉर्नर ने चार चौके और एक छक्का समेत 24 रन बटोर लिए। मार्श और वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत दी।

यह भी पढ़ें:- टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, हार्दिक पांड्या की चोट से इन 2 खिलाड़ियों की लगेगी लॉटरी!

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी गेंदबाजी की खुली पोल

भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने अकेले इस पारी में 150 से ऊपर रन जोड़ दिए। कंगारू टीम की इस शुरुआत से पाकिस्तान का बॉलिंग लाइन अप दबाव में आ गया। 20 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया ने 149 रन जोड़ लिए थे। हारिस रऊफ ने पहले तीन ओवर में 47 रन लुटा दिए। उधर शाहीन अफरीदी अकेले किफायती साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 14 रन दिए।

यह भी पढ़ें:- डेविड वॉर्नर ने गिलक्रिस्ट का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, बन गए ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान का यह गेंदबाजी लाइनअप लगातार चर्चा में था। इसे वन ऑफ द बेस्ट बॉलिंग अटैक भी कहा जा रहा था। हालांकि, इस अटैक में से नसीम शाह इंजरी के कारण बाहर हैं। लेकिन शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ भी खास छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं जिसकी उनसे उम्मीद थी। स्पिन गेंदबाजी पाकिस्तान की लगातार सवालों के घेरे में थी। मोहम्मद नवाज कुछ खास कर नहीं पा रहे थे। वहीं इस मैच में उपकप्तान शादाब खान को भी बाहर करते हुए डेब्यूटेंट उसामा मीर को मौका दिया गया।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Oct 20, 2023 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें