---विज्ञापन---

PAK vs AFG: पाकिस्तान ने बचाई लाज, आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से दी करारी मात

PAK vs AFG 3rd T20: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचौं की टी20 सीरीज का आखिरी मैच सोमवार शाम को खेला गया। इस मैच का आयोजन दोहा में किया गया। मैच में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इसके साथ ही टीम ने अफगानिस्तान को सीरीज में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 28, 2023 08:35
Share :
PAK vs AFG 3rd T20 Shadab Khan

PAK vs AFG 3rd T20: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचौं की टी20 सीरीज का आखिरी मैच सोमवार शाम को खेला गया। इस मैच का आयोजन दोहा में किया गया। मैच में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इसके साथ ही टीम ने अफगानिस्तान को सीरीज में क्लीन स्वीप करने से रोक दिया।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर राशिद खान की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 182 रन जुटाए। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 116 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान शादाब खान ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।

---विज्ञापन---

सैम आयुब ने खेली शानदार पारी, पाकिस्तान ने दिया विशाल लक्ष्य

दोहा में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन बनाए। ओपनर और इस सीरीज के जरिए डेब्यू करने वाले सईम अयूब ने 40 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के ठोक 49 रन की पारी खेली तो वहीं अब्दुल्लाह शफीक ने 23, इफ्तिखार अहमद ने 31, इमाद वसीम ने 13 और मोहम्मद वसीम ने 9 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान शादाब खान ने भी 17 गेंदों पर 28 रन बनाए और टीम को मजबूत स्कोर तक ले गए।

इहसानुल्लाह और शादाब खान ने तोड़ी अफगानिस्तान की कमर

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की। रहमानुल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्ला अटल ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इस साझेदारी को इहसानुल्लाह ने पांचें ओवर में गुरबाज को बोल्ड कर तोड़ा। गुरबाज के आउट होने के बाद अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम संभल नहीं सकी। इसी के चलते अफगानिस्तान की टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 116 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए इहसानुल्लाह और शादाब ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Mar 28, 2023 08:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें