ODI World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे विश्वकप 2023 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का शेड्यूल अब तक जारी नहीं किया गया है। लेकिन बड़ा अपडेट ये है कि 27 जून को शेड्यूल जारी किया जा सकता है। इसके लिए मुंबई में एक कार्यक्रम का आयोजन होना है।
क्यों हो रही देरी
दरअसल, इस साल भारत में ही वनडे विश्वकप होना है। बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच जारी तनाव के कारण शेड्यूल जारी करने में देरी हो रही है। हालांकि पूरी संभावना है कि पूरी संभावना है कि 27 जून को वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा।
इन टीमों ने कर लिया है सीधा क्वालिफाई
भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने वर्ल्डकप के लिए सीधे क्वालिफाई किया है।
2 स्थानों के लिए खेले जा रहे क्वालीफायर मैच
वनडे विश्वकप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टॉप-8 टीमें क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के जरिए क्वालीफाई कर चुकी थीं। अब बचे हुए 2 स्थानों के लिए 10 टीमें वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड खेल रही हैं। जिसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी पूर्व चैंपियन टीमें शामिल हैं। 9 जुलाई को इसके फाइनल के बाद टूर्नामेंट की सभी 10 टीमों के नाम तय हो जाएंगे।