ODI World Cup 2023: अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किए जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी है। टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह इस विश्वकप में भाग ले पाएंगे या नहीं ये अभी भी क्लीयर नहीं है। लेकिन पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि बुमराह ही विश्वकप में भारतीय गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। वे टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
पीठ की सर्जरी के बाद सितंबर 2022 से बुमराह को बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के हालिया अपडेट के अनुसार, 29 वर्षीय तेज गेंदबाज अपनी वापसी के अंतिम चरण में है और उसने नेट्स में अपनी गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है।
बुमराह से बेहतर कोई नहीं – जाफर
जियो सिनेमा पर एक चर्चा के दौरान जाफर से सवाल किया गया कि क्या हर प्रशंसक को बुमराह की वापसी का सबसे ज्यादा इंतजार होगा। जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि 29 वर्षीय खिलाड़ी भारत के गेंदबाजी आक्रमण का एक बड़ा हिस्सा है और हर कोई डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी को मिस कर रहा है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि अगर वह वापसी पर उसी गति से गेंदबाजी करेंगे तो उनसे बेहतर कोई नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि “वह गेंदबाजी आक्रमण का एक बड़ा हिस्सा हैं। मुझे लगता है कि विश्व कप में उनकी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हम उन्हें डेथ बॉलिंग में मिस कर रहे हैं। हमने उन्हें इस पूरे साल मिस किया है। हालांकि, उन्हें फिटनेस में वापस आने की जरूरत है, और इस बात पर सवालिया निशान रहेगा कि क्या वह उसी तरह, उसी गति से गेंदबाजी कर पाएंगे। अगर ऐसा होता है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।”
आयरलैंड दौरे पर बुमराह की हो सकती है वापसी
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की समाप्ति के बाद भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। इससे उनकी फिटनेस का भी अंदाजा लग जाएगा और उनकी बेहतर प्रेक्टिस भी हो जाएगी।