ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 का आगाज हो गया है। विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का आंकड़ा अधिक है। क्रिकेट में मैच टाई होना काफी आम बात है। कई दफा ऐसा भी होता है, जब एक से अधिक टीमों का अंक सेम ही होता है, इस स्थिति में नेट रन रेट देखकर टीम को क्वालीफाई किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर नेट रन रेट भी टाई हो जाए, तो कौन सी टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी।
सुपर-लीग की अंक तालिका पर होगी निर्भर
जब भी दो टीमों का अंक बराबर होता है, तो खिलाड़ियों की कोशिश होती है कि वह अपनी टीम को एकतरफा मुकाबला जीताए और नेट रन रेट बेहतर कर लें। लेकिन तब क्या होगा, जब अंक के अलावा रन रेट भी एक समान हो जाए। बता दें कि अगर किसी दो टीमों का अंक के अलावा रन रेट भी एक समान होगा, तो उस टीम को क्वालिफिकेशन का टिकट मिलेगा, जो लीग मैच में जीत दर्ज कर चुका होगा। वहीं, मान लीजिए कि दोनों टीमों के बीच हुए लीग मुकाबले में बारिश हो गई हो, इसके कारण से मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका हो, ऐसी स्थिति में उस टीम को क्वालिफिकेशन का टिकट दिया जाएगा, जो सुपर-लीग की अंक तालिका में ऊपर होंगे।
ये भी पढ़ें:- ENG vs NZ: ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ का क्या है सर्वाधिक और न्यूनतम स्कोर, अधिकतम स्कोर चेज भारत के नाम
उदाहरण में समझें
इसका उदाहरण एक उदाहरण मान लीजिए पाकिस्तान और भारत का अंक और नेट रन रेट दोनों एक समान है। दोनों के बीच लीग मुकाबले का भी रिजल्ट नहीं निकल सका हो। ऐसी स्थिति में भारत को क्वालीफाई कर दिया जाएगा, क्योंकि सुपर-लीग की अंक तालिका में भारत छठे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान सातवें स्थान पर है।