---विज्ञापन---

AUS vs SL : अंपायर के फैसले पर आपा खो बैठे डेविड वॉर्नर, गाली देते हुए आए नजर !

AUS vs SL: अंपायर द्वारा आउट दिए जाने पर ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बुरी तरह भड़कते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 17, 2023 08:38
Share :
ODI World Cup 2023 AUS vs SL David Warner Viral video
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023 AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली जीत भले ही दर्ज कर ली हो लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। वॉर्नर के लगातार फ्लॉप होने के चलते कंगारू टीम की मुश्किलें अब बढ़ने लगी है। श्रीलंका के खिलाफ वॉर्नर 11 रन बनाकर आउट हुए, श्रीलंका के तेज गेंदबाज मधुशंका ने उनको एलबीडबल्यू किया। हालाकि, डेविड वॉर्नर को अंपायर का ये फैसला सही नहीं लगा और वो इस पर अपना खोते हुए नजर आए। जिसका वीडियो भी सामने आया है जिसमे वे गाली देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अंपायर के फैसले से नाखुश वॉर्नर

इस मैच में वॉर्नर को फील्ड अंपायर ने एलबीडबल्यू आउट दिया था जिसके बाद वॉर्नर ने डीआरएस लिया और थर्ड अंपायर ने भी फील्ड अंपायर की कॉल पर उनको आउट करार दिया। अंपायर के इस फैसले से वॉर्नर इतने गुस्से में आ गे कि, पहले तो उन्होंने पेड पर जोर से अपना बल्ला मारा। आगे वीडियो में दिख रहा है कि शायद वॉर्नर गाली भी दे रहे हैं। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है। वॉर्नर यहीं नहीं रूके उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर भी अपना बल्ला जोर फेंका। अब वॉर्नर का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- SA vs NED: नीदरलैंड की पहली जीत या अफ्रीका नंबर 1, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

5 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की ये पहली जीत है और श्रीलंका की लगातार तीसरी हार है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 43.3 ओवर में 209 रनों पर आउट हो गई। जिसके बाद श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पाथुम निशांका ने 61 और परेरा ने 78 रनों की पारी खेली। इसके ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत को हासिल कर लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एडम जैम्पा ने 8 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 17, 2023 08:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें