NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में केन विलियमसन फ्लॉप साबित हुए। उन्हें तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गच्चा देकर LBW आउट कर दिया। आउट होने के बाद विलियमसन बेहद निराश दिखे। पहली पारी में 325 रन बनाने वाली इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को शुरुआत में ही 3 बड़े झटके दिए हैं। केन विलियसन के अलावा टॉप लॉथम और हेनरी निकोल्स भी सस्ते में निपटे।
इस तरह आउट हुए विलियमसन
दरअसल, इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज पारी का 12वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ डाली, जो पड़कर कांटा बदली और सीधा विलियसन के पैर पर जा लगी। जब अपील हुई तो अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया, लेकिन टिम कप्तान बेन स्टोक्स ने रिव्यू मांगा, जो गेंदबाज के पक्ष में गया। इस तरह विलियमसन को वापस लौटना पड़ा।
The main man is GONE ☝️
---विज्ञापन---James Anderson traps Kane Williamson in front of the stumps to reduce New Zealand to 23/2…
What a session this has been for England 😍#NZvENG pic.twitter.com/VCuo9rbEr1
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) February 16, 2023
विकेट मिलते ही झूम उठे इंग्लैंड के खिलाड़ी
एंडरसन की जिस गेंद पर विलियमसन आउट हुए वह खतरनाक थी। जैसी ही इंग्लैंड के पक्ष में रिव्यू आया तो सभी के चेहरे पर खुशी दिखी और सभी खिलाड़ी झूम उठे। फिलहाल न्यूजीलैंड ने 18 ओवर का खेल होने तक पहले दिन 3 विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं। डेवोन कॉन्वे 17 जबकि नील बेगनर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 325 रन
इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर पहली पारी में 325 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के लिए बेन डैकत ने 84, हैरी ब्रूक ने 89 और अंत में बेन फोक्स ने 38 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में नील बेगनर ने 4 और टिम साउदी-Kuggeleijn ने 2-2 विकेट लिए।
और पढ़िए –IND vs AUS: दिल्ली में फिर दहाड़ेगी स्पिन, पिच देखकर क्यों हंसने लगे सर रविंद्र जडेजा
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी (कप्तान), नील वैगनर, ब्लेयर टिकनर
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन डकेट, ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें