---विज्ञापन---

NZ vs ENG: Southee ने बल्ले से मचाई तबाही…आगे बढ़कर ठोका खतरनाक छक्का, देखें

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड कप्तान टिम साउदी ने बल्ले से तबाही मचा दी। उन्होंने पहली पारी में टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी की महज 49 गेंद में 73 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान टिम साउद ने 5 चौके और छह तूफानी छक्के भी […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 26, 2023 22:17
Share :
NZ vs ENG 2nd test day 3 Dangerous Six by Tim Southee
NZ vs ENG 2nd test day 3 Dangerous Six by Tim Southee

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड कप्तान टिम साउदी ने बल्ले से तबाही मचा दी। उन्होंने पहली पारी में टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी की महज 49 गेंद में 73 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान टिम साउद ने 5 चौके और छह तूफानी छक्के भी लगाए।

टिम साउदी के अलावा न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में कोई दूसरा प्लेयर बड़ा स्कोर नहीं कर पाया और टीम पहली पारी में सिर्फ 209 रन पर सिमट गई। साउदी के अलावा टॉम लाथम 35 और टॉम ब्लेंड ने 38 रनों का योगदान दिया। साउदी ने अपनी इस तूफानी पारी में इंग्लैंड के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जैक लीच के खिलाफ मिड ऑफ के ऊपर से एक खतरनाक छकका भी लगाया।

---विज्ञापन---

टिम साउदी ने ठोका खतरनाक छक्का

स्पिनर जैक लीच इंग्लैंड के इे 48वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली गेंद पर साउदी आगे बढ़े और गेंद पर जोरदार प्रहार करते हुए उसे सीधा दर्शकों के बीच भेज दिया। इस छक्के में शानदार टाइमिंग दिखी। जिसे देख विरोधी टीम हैरान रह गई। टिम साउदी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। अंत में 73 रन बनाकर उन्होंने अपनी टीम को 209 रनोंत क पहुंचाया।

और पढ़िए –Women’s T20 WC 2023: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास…छठवीं बार जीता खिताब

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट लाइव

अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 8 विकेट खोकर 435 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड पहली पारी में 209 रन बनाई और अब फॉलो आन खेल रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में कीवी टीम ने 3 विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं। अभी न्यूजीलैंड 24 रन पीछे है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

New Zealand Playing 11: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, नील वैगनर

और पढ़िए –Womens T20 WC Final 2023: Mlaba ने उड़ाई Grace Harris की गिल्लियां, फिर ऐसे मनाया जश्न, देखें

England Playing 11: ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 26, 2023 02:59 PM
संबंधित खबरें