NEP vs UAE: क्रिकेट (Cricket) को दुनिया में इतनी लोकप्रियता ऐसे ही हासिल नहीं है, क्योंकि क्रिकेट की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। नेपाल और यूएई (NEP vs UAE) के बीच हुए मैच में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है। नेपाल में हुए इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की इतनी भीड़ जुटी कि पूरा स्टेडियम भर गया। यहां तक की लोगों ने पेड़ों पर चढ़कर मैच देखा।
पेड़ों पर चढ़ गए दर्शक
गुरुवार को यूनाइटेड स्टेट्स ट्राय नेशंस सीरीज के तहत यूएई और नेपाल के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में दर्शकों की भारी भीड़ जुटी, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन फोटो और वीडियों में देखा जा सकता है कि लोग मैच देखने के लिए मैदान के बाहर लगे पेड़ों पर भी चढ़ गए।
In future Nepal Cricket 🏏 >> Pakistan Cricket #NepvsUae #nepalcricket #ICC #CricketTwitter pic.twitter.com/1IGffmQ4ou
---विज्ञापन---— ' (@Virat__spare) March 16, 2023
दरअसल, जिस मैदान पर यह मैच हुआ उस जगह पर दर्शकों को बैठने के लिए ज्यादा स्टेंड नहीं थे, ऐसे में दर्शक खुले मैदान पर ही बैठ गए।
https://twitter.com/ikark_JinuY/status/1636212440185864193?s=20
लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि लोगों को बैठने के लिए भी जगह नहीं मिली। ऐसे में लोग पेड़ों पर चढ़ गए। यानि लोग क्रिकेट के लिए जमकर क्रेजी हैं।
देखिए फैंस का वीडियो
Victory for Nepal and Secured ODI status for next 4 year 💛
Watching home nation match In home ground and Whole nepali are cherring Nepal Nepal is mind blowing 🙌#NEPvsUAE #CWCLeague2 #Congratulationsboys#Congratulationstous pic.twitter.com/0jI5m5EWBt— Anish Khanal 🇳🇵 (@Anishkhanal23) March 12, 2023
Massive crowds attended in Nepal Vs UAE ODI match.#NEPvUAE #NEPvsUAE pic.twitter.com/NscGzLCJnv
— Abdullah Neaz (@Neaz__Abdullah) March 16, 2023
खास बात यह यह मैच भी बहुत रोमांचक हुए, जिससे मैच के लिए फैंस का क्रेज और बढ़ गया है। हालांकि इस बात की जानकारी अब तक सामन नहीं आई है कि मैच देखने के लिए कितने दर्शक पहुंचे थे। लेकिन जिस तरह से भीड़ जुटी हैं, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि भीड़ लोगों की बहुत जुटी थी।
और पढ़िए –IPL में अक्षर पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान होंगे डेविड वॉर्नर
Pictures from the ongoing match between Nepal and UAE. The crowd is absolutely crazy 🔥#NEPvsUAE pic.twitter.com/9C455Dh2Ol
— 𝐀𝐒𝐉𝐀𝐃🏏🇵🇰 (@_AsjadGul) March 16, 2023
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें