ODI World Cup 2023 AUS vs AFG: विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने अभी तक सात मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान टीम 8 अंक के साथ 6वें स्थान पर मौजूद है और मजबूती से सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रही है। अब टीम का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 नवंबर को होगा। लेकिन इस मैच से पहले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है।
नवीन ने ऑस्ट्रेलिया टीम से पूछा सवाल
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करके नवीन-उल-हक ने लिखा कि, “द्विपक्षीय सीरीज में खेलने से मना करने के बाद क्या अब ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप में अफगानिस्तान का बायकॉट करेगी?” बता दें, नवीन ये सवाल इसलिए कंगारू टीम से किया है क्योंकिं मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय सीरीज खेली जानी थी लेकिन इसके ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस सीरीज को खेलने से मना कर दिया था।
Naveen Ul Haq's Insta Story pic.twitter.com/VTfHcIfrP9
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) November 4, 2023
---विज्ञापन---
उस वक्त अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया था। जिसके बाद अब नवीन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पर निशाने साधते हुए सवाल किया है। द्विपक्षीय सीरीज को खेलने से मना करने के बाद अफगानिस्तान खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के प्रति काफी गुस्सा देखने को मिला था। नवीन ने तो खुद ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली ‘बिग बेस लीग’ में हिस्सा लेने से मना कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: मैच के बाद जडेजा ने किया खुलासा, ‘टीम इंडिया कर रही थी नॉकआउट की तैयारी..’
दोनों टीमों के लिए अहम होगा मुकाबला
बता दें, विश्व कप 2023 में 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल के लिहाज से ये मुकाबला बेहद अहम होगा। अगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत जाती है तो वो लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। इसके अलावा अगर अफगानिस्तान की टीम मुकाबले को जीत जाती है तो उसकी सेमीफाइनल की राह थोड़ी आसान हो जाएगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया से पार पाना अफगान टीम के लिए उतना आसान नहीं होगा।