---विज्ञापन---

क्रिकेट

नाथन लियोन ने रचा इतिहास, 500 विकेट लेने वाले बने 8वें गेंदबाज, टॉप 10 में 2 भारतीय

Australia vs Pakistan, 1st Test Match 2023-24: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में 500 प्लस विकेट लेने वाले दुनिया के आठवें गेंदबाज बन गए हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Dec 17, 2023 14:19
Nathan Lyon Ravichandran Ashwin Anil Kumble Australia vs Pakistan
नाथन लियोन। (Social Media)

Australia vs Pakistan, 1st Test Match 2023-24: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के आठवें गेंदबाज बन गए हैं। 36 वर्षीय स्पिनर ने पर्थ टेस्ट में फहीम अशरफ को एलबीडब्ल्यू करते हुए यह खास उपलब्धि हासिल की है। खबर लिखे जाने तक टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 501 विकेट दर्ज हैं। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उनके दूसरे शिकार आमेर जमाल बने हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 500 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने लियोन:

नाथन लियोन टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 500 प्लस विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। पहले स्थान पर पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का नाम आता है। वॉर्न के नाम 145 टेस्ट की 273 पारियों में 708 विकेट दर्ज हैं। दूसरे स्थान पर पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का नाम आता है। मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 मैच खेलते हुए 243 पारियों में 563 सफलता प्राप्त की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- AUS Vs PAK: शान मसूद का कप्तानी में नहीं दिखा जलवा, बल्ले से भी हुए फ्लॉप

इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों के बाद अब तीसरे स्थान पर नाथन लियोन का नाम आता है। लियोन ने कंगारू टीम के लिए 2011 से अबतक कुल 123* मैच खेले हैं। इस बीच उनको 230 पारियों में 30.86 की औसत से 501 सफलता हाथ लगी है। लियोन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 22 बार चार और 23 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज:

मुथैया मुरलीधरन – श्रीलंका – 800 विकेट
शेन वॉर्न – ऑस्ट्रेलिया – 708 विकेट
जेम्स एंडरसन – इंग्लैंड – 690
अनिल कुंबले – भारत – 619
स्टुअर्ट ब्रॉड – इंग्लैंड – 604
ग्लेन मैकग्रा – ऑस्ट्रेलिया – 563
कर्टनी वॉल्श – वेस्टइंडीज – 519
नाथन लियोन – ऑस्ट्रेलिया – 501
रविचंद्रन अश्विन – भारत – 489
डेल स्टेन – दक्षिण अफ्रीका – 439

First published on: Dec 17, 2023 02:16 PM

संबंधित खबरें