---विज्ञापन---

रोहित एंड कंपनी के नाम जुड़ा खास रिकॉर्ड, बनाए इतने रन कि वर्ल्ड कप में बन गया नया इतिहास

World Cup 2023. पहली बार हुआ है जब भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 20 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 12, 2023 18:57
Share :
India vs Netherlands ODI World Cup 2023
India vs Netherlands

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही है। गेंदबाज जहां कहर बरपाती गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं बल्लेबाज टूर्नामेंट में एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि टूर्नामेंट में ब्लू टीम इकलौती ऐसी टीम है, जो अपराजय है।

टूर्नामेंट का 45वां मुकाबला भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कुल पांच बल्लेबाजों ने 50 प्लस की पारी खेली है। इसके साथ ही रोहित एंड कंपनी के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नीदरलैंड के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे भारतीय बल्लेबाज, अय्यर- राहुल का शतक, दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य

यह पहली बार हुआ है जब भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 20 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है। इससे पहले टीम इंडिया के नाम वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 19 बार 50 प्लस स्कोर करने का रिकॉर्ड था। ब्लू टीम ने यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप 2019 में बनाया था।

वर्ल्ड कप के एक संस्करण में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड:

20 – वर्ल्ड कप 2023
19 – वर्ल्ड कप 2019
18 – वर्ल्ड कप 2011
17 – वर्ल्ड कप 2003

नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों का जलवा:

नीदरलैंड के खिलाफ जारी मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा रहा। टीम के लिए टॉप क्रम के पांच खिलाड़ी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। टीम के लिए जहां श्रेयस अय्यर (128*) और केएल राहुल (102) ने शतक लगाया। वहीं कैप्टन रोहित शर्मा (61), शुभमन गिल (51) और विराट कोहली (51) अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Nov 12, 2023 06:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें