---विज्ञापन---

World Cup 2023: ‘शर्म करो…फालतू बकवास नहीं,’ शमी ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को दिया मुंहतोड़ जवाब

Mohammad Shami on PAK Cricketer: मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के चार मैचों में ही 16 विकेट ले चुके हैं। वह भारत के अभी तक लीडिंग विकेट टेकर हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Nov 8, 2023 20:09
Share :
Mohammad Shami Slams Hasan Raza Former Pakistan Cricketer Over Cheating Statement Mentions Wasim Akram
Mohammad Shami Slams Hasan Raza Former Pakistan Cricketer Over Cheating Statement Mentions Wasim Akram (Image Edited By- News 24)

Mohammad Shami on Former Cricketer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने चार मैचों में ही 16 विकेट झटके और टीम इंडिया के टॉप विकेट टेकर बन गए हैं। उनके आने से टीम इंडिया का गेंदबाजी लाइनअप खासतौर से पेस बैट्री अलग ही फॉर्म में है। पहले न्यूजीलैंड, फिर इंग्लैंड, श्रीलंका और उसके बाद साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया ने चारों खाने चित किया। इन सभी मैचों में शमी का अहम योगदान रहा। इसको शायद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा हजम नहीं कर पाए थे। उन्होंने इसको लेकर चीटिंग वाला एक बयान दिया था।

क्या था हसन रजा का बयान?

एक पाकिस्तानी चैनल पर शो के दौरान हसन रजा ने कहा था कि, भारत की गेंदबाजी में गेंद बदल दी जाती है। इसी को लेकर अब भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी भड़क गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चीटिंग वाले इस बयान को शेयर किया और जमकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को सुनाया। उन्होंने वसीम अकरम का नाम लिया और कहा कि, आपको (हसन रजा को) अपने वसीम अकरम की बात पर भी भरोसा नहीं है। आप सिर्फ अपनी तारीफ में जुटे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:-  World Cup 2023: एक टीम पर बड़ा खतरा, आखिरी लीग मैच खेले बिना हो जाएगी बाहर! पाकिस्तान को मिलेगा सीधा फायदा

मोहम्मद शमी ने सुनाई खरी-खोटी

भारतीय गेंदबाज शमी ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा को मुंहतोड़ जवाब दिया। वह बोले कि,’शर्म करो यार, गेम पर फोकस करो ना कि फालतू बकवास पर। कभी तो दूसरे की सक्सेज को एनजॉय किया करो छी यार, आईसीसी वर्ल्ड कप है, आपके लोकल टूर्नामेंट नहीं। आप प्लेयर ही थे ना। वसीम भाई से समझाया फिर भी। आपको अपने प्लेयर और अपने वसीम अकरम पर भी यकीन नहीं है। अपनी तारीफ करने में लगे हैं जनाब आप तो।’

यह भी पढ़ें:- ICC Rankings में टीम इंडिया की बादशाहत, शुभमन गिल नंबर 1 बल्लेबाज तो ये गेंदबाज बना नंबर 1 बॉलर

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Nov 08, 2023 06:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें