Mohammad Rizwan Becomes Vice Captain of T20 Team: वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बदलाव का दौर जारी है। बाबर आजम के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद शान मसूद को टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है। वहीं टी20 की कमान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के हाथों में दी गई है।
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद से अबतक एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन उसे अब न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 फॉर्मेट में शिरकत करनी है। उससे पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टी20 फॉर्मेट में नई जिम्मेदारी मिली है।
Mohammad Rizwan is Pakistan’s new T20I vice-captain 🇵🇰 ©️#PAKvsNZ#mohammadrizwan pic.twitter.com/TMXxSWTU9N
— Abdul Ghaffar Shakoor (@GhaffarR3) January 8, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- वसीम अकरम अपने ही लोगों पर भड़के, बताया गंवार, मामला जान आप भी कहेंगे क्या है यार
मोहम्मद रिजवान ग्रीन टीम में अब विकेटकीपिंग के साथ-साथ उप-कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। पीसीबी ने ट्वीट करते हुए इस खबर की पुष्टि की है। रिजवान न्यूजीलैंड दौरे से इस भूमिका में नजर आएंगे।
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का आगाज 12 जनवरी (शुक्रवार) से होगा। न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करने के बाद ग्रीन टीम इंग्लैंड के सामने चुनौती पेश करेगी।
टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम:
शाहीन आफरीदी (कप्तान), आमिर जमाल, अब्बास अफरीदी, आजम खान (विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/उप-कप्तान), मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, उसामा मीर और जमान खान।
शेड्यूल:
12 जनवरी – ऑकलैंड
14 जनवरी – हैमिल्टन
17 जनवरी – डुनेडिन
19 जनवरी – क्राइस्टचर्च
21 जनवरी – क्राइस्टचर्च
मोहम्मद रिजवान का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 189 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 188 पारियों में 6501 रन निकले हैं। रिजवान के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में छह शतक और 47 अर्धशतक दर्ज है।