---विज्ञापन---

ICC World Cup 2023 की भारतीय टीम से ये 2 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, मोहम्मद कैफ ने बताए नाम

Mohammad Kaif on ICC World Cup 2023 India Squad: टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में जोर-आजमाइश कर रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। वर्ल्ड कप की टीम कैसी होगी, इसे लेकर चर्चा जारी है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 4, 2023 18:08
Share :
Mohammad Kaif on ICC World Cup 2023 India Squad
Mohammad Kaif on ICC World Cup 2023 India Squad

Mohammad Kaif on ICC World Cup 2023 India Squad: टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में जोर-आजमाइश कर रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। वर्ल्ड कप की टीम कैसी होगी, इसे लेकर चर्चा जारी है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बताया है कि भारतीय टीम में कौन-कौनसे खिलाड़ी हो सकते हैं।

तिलक और प्रसिद्ध जाएंगे बाहर 

भारत-नेपाल के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले जा रहे मुकाबले में कमेंट्री करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा- एशिया कप खेल रही टीम ही वर्ल्ड कप के लिए भी वैसी ही रहेगी। मुझे लगता है कि प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा बाहर जाएंगे। जबकि श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के ऊपर दबाव आएगा। यदि उनका फॉर्म लगातार डाउन रहा तो उनके विकल्प तलाशे जा सकते हैं। केएल राहुल भी फिट होकर प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं। बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा को अभी तक दोनों मैचों में जगह नहीं मिली है, जबकि तिलक वर्मा भी वनडे डेब्यू नहीं कर पाए हैं।

वहीं केएल का फिटनेस टेस्ट होना बाकी है। इसके बाद ही तय हो पाएगा कि वह वर्ल्ड कप टीम में जगह बना पाएंगे या नहीं। हालांकि उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन टीम इंडिया के ओपनिंग और मिडल ऑर्डर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि ईशान किशन की जगह लगभग पक्की है।

सूर्या का टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन 

कैफ ने सूर्या बनाम सैमसन के सवाल पर भी जवाब दिया। उनसे पूछा गया कि सैमसन से ऊपर सूर्या को जगह देने का क्या मतलब है। इसके जवाब में उन्होंने कहा- भले ही सूर्या वनडे में दबदबा नहीं बना पाए, लेकिन टी-20 के प्लेयर्स को बाहर करना थोड़ा मुश्किल है। वह मैच विनिंग पारी खेल सकते हें। उनके आईपीएल में बेहतरीन आंकड़े हैं। इसलिए उनसे कभी भी मैच जिताने की उम्मीद की जा सकती है।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

First published on: Sep 04, 2023 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें