---विज्ञापन---

मोहम्मद आमिर ने सुझाए 3 नाम, टेस्ट, वनडे और टी20 की इन तीनों खिलाड़ियों को मिले कमान

मोहम्मद आमिर ने तीन खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं, जो पाकिस्तान के लिए क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में अगुवाई कर सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 14, 2023 11:13
Share :
Mohammad Amir Imad Wasim Shan Masood Sarfaraz Ahmed Pakistan cricket team ODI World Cup 2023
Mohammad Amir

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लगातार पूर्व खिलाड़ी बाबर एंड कंपनी को कोस रहे हैं। इस लिस्ट में मोहम्मद आमिर का भी नाम शामिल है। आमिर लगातार बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं। उनका मानना है कि बाबर की कप्तानी में खामी है। यही वजह है कि उन्होंने तीन नए नाम भी सुझाए हैं, जो पाकिस्तान की इंटरनेशनल क्रिकेट में अगुवाई कर सकते हैं।

आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्होंने इमाद वसीम को टी20 का कप्तान बनाए जाने का सुझाव दिया है। यही नहीं बाबर को हटाकर वह शान मसूद को वनडे फॉर्मेट के कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं टेस्ट की कमान उन्होंने सरफराज अहमद के हाथ में देने की वकालत की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: विजेता और उपविजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, नॉकआउट मुकाबलों से पहले जान लें सबकुछ

सरफराज अहमद को टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनाए जाने के पीछे उन्होंने अपना तर्क भी दिया है। आमिर का मानना है कि सरफराज के पास अभी दो साल हैं। ऐसे में किसी खिलाड़ी को उप कप्तान बनाकर भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता है।

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का रहा फ्लॉप प्रदर्शन:

वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले पाकिस्तान को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। बाबर आजम छोटी टीमों के खिलाफ भी डिफेंसिव मोड में नजर आए। यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर लगातार उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण में पाकिस्तान ने कुल नौ मुकाबले खेले। इस बीच ग्रीन टीम को चार मुकाबलों में जीत मिली, जबकि पांच मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। हाल यह रहा कि टीम आठ अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर रही।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 14, 2023 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें