IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आगामी मिनी ऑक्शन के लिए सभी टीमों के साथ-साथ खिलाड़ी भी तैयार हैं। नए साल में आईपीएल के बाद जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप का आगाज भी होगा। ऐसे में प्रमुख टूर्नामेंट से पहले टी20 फॉर्मेट में खुद को परखने के लिए सभी खिलाड़ी जी जान से जुट गए हैं।
ये बात तो हर किसी को पता है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल से अच्छा मंच और कोई नहीं हो सकता है। यही वजह है कि कई स्टार खिलाड़ी इस बार आईपीएल में जरूर शिरकत करना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने लीग के लिए अपनी बेस प्राइस भी काफी कम रखी है। यहां आईपीएल टीमों के लिए भी यह फायदे का सौदा है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024 Auction List Announced: ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, ट्रेविस हेड का भी नाम शामिल
आगामी सीजन के लिए उन्हें बेहद कम खर्च में अच्छे खिलाड़ियों के मिलने की उम्मीद है। बात करें आगामी आईपीएल नीलामी के लिए ऐसे 10 खिलाड़ियों के बारे में जो अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर शिरकत कर चुके हैं और इस बार 75 लाख की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतर रहे हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
ईश सोढ़ी – 75 लाख – न्यूजीलैंड – गेंदबाज
फिन एलन – 75 लाख – न्यूजीलैंड – बल्लेबाज
फेबियन एलन – 75 लाख – वेस्टइंडीज – ऑलराउंडर
कीमो पॉल – 75 लाख – वेस्टइंडीज – ऑलराउंडर
शाई होप – 75 लाख – वेस्टइंडीज – विकेटकीपर बल्लेबाज
मैट हेनरी – 75 लाख – न्यूजीलैंड – गेंदबाज
लांस मॉरिस – 75 लाख – ऑस्ट्रेलिया – गेंदबाज
ओली रॉबिन्सन – 75 लाख – इंग्लैंड – गेंदबाज
बिली स्टेनलेक – 75 लाख – ऑस्ट्रेलिया – गेंदबाज
ऑली स्टोन – 75 लाख – इंग्लैंड – गेंदबाज
आईपीएल की आधिकारिक विज्ञप्ति द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक आईपीएल 2024 की नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। खिलाड़ियों की मंडी इस बार भारत में नहीं बल्कि दुबई में सजेगी। इसका गवाह 19 दिसंबर को दुबई का कोका कोला एरिना बिल्डिंग बनेगा।