---विज्ञापन---

IPL 2024 auction list announced: ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, ट्रेविस हेड का भी नाम शामिल

IPL 2024 auction list announced: आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमे ट्रेविस हेड जैसे बड़े नाम हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 10, 2024 21:26
Share :
IPL 2024 auction 333-player list announced travis-head
Image Credit: Social Media

IPL 2024 auction list announced: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा। जिन खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में विश्व कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड और पैट कमिंस का नाम भी शामिल है। ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।

जिनमे से लगभग 77 खिलाड़ियों पर बोली लगने की संभावना है। खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए फिलहाल फ्रेंचाइजीज के पर्स में कुल मिलाकर 262.95 करोड़ रुपये बचे हैं। अपने कप्तान हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड करने के बाद गुजरात टाइटन्स के पास सबसे बड़ा पर्स बचा हुआ है। गुजरात अपने पर्स में 38.15 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को पछाड़कर बांग्लादेश बना चैंपियन, सिडनी में हुआ खास टूर्नामेंट का आयोजन

किस फ्रेंचाइजी के पास कितनी रकम

CSK के पास कुल 31.4 करोड़

DC के पास कुल 28.95 करोड़

GT के पास कुल 38.15 करोड़

KKR के पास कुल 32.7 करोड़

LSG के पास कुल 13.15 करोड़

MI के पास कुल 17.75 करोड़

PBKS के पास कुल 29.1 करोड़

RCB के पास कुल 23.25 करोड़

RR के पास कुल 14.5 करोड़

SRH के पास कुल 34 करोड़

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है। आर्चर फिलहाल चोट के चलते इंग्लैंड टीम से भी बाहर चल रहे हैं। अब आर्चर ने अपने आगे के मैचों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल 2023 से अपना नाम वापस लिया है।

आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए कुल 23 खिलाड़ियों ने खुद की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है। हैरी ब्रूक, ट्रैविस हेड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस समेत 20 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइस लिस्ट में रखा है। वहीं तीन भारतीय खिलाड़ी हर्षल पटेल, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने भी अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है।

(Ambien)

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 11, 2023 10:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें