नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इन दिनों आईपीएल में खेलते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने टी-20 क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाज डी कॉक ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 12 रन बनाते ही टी-20 करियर में 9 हजार रन पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
बन गए दुनिया के छठे बल्लेबाज
डी कॉक ने T20 करियर के 307 मैचों की 298वीं पारी में 9000 रन पूरे किए। इस मामले में उन्होंने एबी डिविलयर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने 323 मैचों की 304 ईनिंग में 9 हजार रन पूरे किए थे। डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ डी कॉक सबसे तेज 9 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने शिखर धवन (308 ईनिंग), मार्टिन गुप्टिल (313 ईनिंग), फाफ डु प्लेसिस (317 ईनिंग), जोस बटलर (318 ईनिंग) समेत कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।
Quinton de Klass 🫡💙 pic.twitter.com/L3FsbBnmli
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 16, 2023
---विज्ञापन---
बाबर आजम के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
टी-20 करियर में सबसे तेज 9 हजार रनों का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम दर्ज है। उन्होंने 254 मैचों की 245 ईनिंग में ये मुकाम हासिल किया था। क्रिस गेल 249, विराट कोहली 271, डेविड वॉर्नर 273 और एरोन फिंच 281 ईनिंग में ये मुकाम हासिल करने वाले शीर्ष बल्लेबाज हैं। अब फिंच के बाद डी कॉक का नाम दर्ज हो गया है।
मैच की बात करें तो डी कॉक मुश्किल पिच पर दो छक्के ही लगा सके। उन्होंने 15 गेंदों में कुल 16 रन बनाए। डी कॉक को पीयूष चावला ने ईशान किशन के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखाया। प्रेरक मांकड डक पर आउट हुए।