नई दिल्ली: एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ ने ऑस्कर्स में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में पुरस्कार जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। ये गाना न केवल लोगों की जुबान पर छाया हुआ है, बल्कि इसे लेकर क्रिकेटर्स में भी जबर्दस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। कुछ ऐसा ही क्रेज लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) के दौरान नजर आया।
रैना-भज्जी ने मिलाई ताल
दरअसल, बुधवार को इंडिया महाराजाज और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना और हरभजन सिंह इस गाने पर थिरकते नजर आए। एलएलसी ने दोनों का वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें दोनों जबर्दस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की इस मस्ती और जुगलबंदी को देख क्रिकेटप्रेमी खुश हो गए हैं।
और पढ़िए –PSL 2023: 154KPH की रफ्तार से गेंद में गदर भरकर लाए हारिस रऊफ, हवा में उड़ा दिया पोलार्ड का स्टंप, देखें वीडियो
Those are some sweet feet, I tell you what! 😍@IndMaharajasLLC @harbhajan_singh @ImRaina #LegendsLeagueCricket #SkyexchnetLLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain #IMvsWG pic.twitter.com/Kv9y1ss6bs
— Legends League Cricket (@llct20) March 15, 2023
---विज्ञापन---
और पढ़िए –PSL 2023: प्लेऑफ मैच में छक्का ठोकना चाह रहे थे मोहम्मद रिजवान, राशिद खान ने कर दिया मूड खराब, देखें वीडियो
सुरेश रैना ने खेली शानदार पारी
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया महाराजाज ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए। इस दौरान सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों मेंं 49 रन कूटे। उन्होंने अपनी शानदार पारी में 2 चौके-3 छक्के कूटे। वहीं मनविंदर बिसला ने 34 गेंदों में 36 और इरफान पठान ने 20 गेंदों में 25 रन जड़े। उन्होंने एक चौका और दो छक्कों की मदद से ये रन ठोके।
ब्रेट ली ने की शानदार गेंदबाजी
वर्ल्ड जायंट्स की ओर से ब्रेट ली ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। क्रिस पोफू ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 और टीनो बेस्ट ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट निकाले।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By