Kuldeep Sen: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से आने वाले कुलदीप सेन अब नीली जर्सी में दिखेंगे। उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम में चुना गया है। टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेलने जाएगी। इसके लिए 31 अक्टूबर को टीम की घोषणा हुई, जिसमें रीवा के तेज गेंदबाज़ कुलदीप सेन को जगह मिली है।
कुलदीप ने 13 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था, लेकिन 26वें वर्ष में उनकी मेहनत रंग लाई है। टीम इंडिया 18 नवंबर से न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज खेलेगी।
अभी पढ़ें – ENG vs NZ: Moeen Ali ने छोड़ा लड्डू कैच तो गुस्से से लाल हो गया गेंदबाज…देखें फिर हुआ
कुलदीप सेन ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन करके सबसे ध्यान अपनी ओर खींचा था। वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले थे। उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट के खिलाफ आखिरी ओवर में 14 रन भी ठोके थे, जो इस पारी ने उन्हें चर्चा में ला दिया था। पिछले आईपीएल सीजन में कुलदीप ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 7 मैच में 8 विकेट लिए थे।
कुलदीप सेन की ताकत क्या है?
रीवांचल एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध कुलदीप सेन की तेज गेंदबाजी ही उनकी ताकत है। वह 140-145 की गति से गेंदबाजी करते हैं। उनके पास गेंद को अंदर और बाहर ले जाने की भी क्षमता है। ऐसे में माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड की पिचों पर वह काफी प्रभावी हो सकते हैं और उन्हें पिच से मदद मिल सकती है। खास बात ये है कि आइपीएल खेलने के कारण वह कई न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को गेंदबाजी भी कर चुके हैं।
Congratulations to Kuldeep Sen on his maiden ODI call up👏❤️
He has come a long way and has all the ingredients to do well in the International cricket.
All the best champ💪#RoyalsFamily pic.twitter.com/F5ShkubbGV— Lasith Malinga (@malinga_ninety9) November 1, 2022
कुलदीप सेन के पिता सैलून चलाते हैं
कुलदीप सेन का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को हुआ था। उनके गांव का नाम हरिहरपुर है। पिता रामपाल सेन की सिरमौर चौराहे पर सैलून शॉप चलाते हैं। कुलदीप तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। दूसरे नंबर के भाई राजदीप सेन का मध्यप्रदेश पुलिस में चयन हुआ है, जबकि तीसरे नंबर के जगदीप सेन कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं।
कुलदीप ने उधार के जूतों से प्रैक्टिस की
कुलदीप सेन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने 17 मैचों में 28.40 की औसत से 52 विकेट लिए हैं। हालांकि उन्होंने लिस्ट ए में ज्यादा नहीं खेला। कुलदीप के कोच एंथोनी ने बताया कि ‘कुलदीप ने बहुत संघर्ष किया है। एक समय उसके पास प्रैक्टिस के लिए जूते तक नहीं होते थे। मुझे अच्छे से याद है कि 2014 के न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने गए ईश्वर पांडेय ने पहली बार अपने स्पाइक्स दिए थे। जिनसे कुलदीप अभ्यास करता था। वह गरीब घर से था।’
अभी पढ़ें – ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हराया…बटलर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड…फिलिप्स की पारी बेकार
Squad for NZ ODIs:
Shikhar Dhawan (C), Rishabh Pant (vc & wk), Shubman Gill, Deepak Hooda, Surya Kumar Yadav, Shreyas Iyer, Sanju Samson (wk), W Sundar, Shardul Thakur, Shahbaz Ahmed, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh, Deepak Chahar, Kuldeep Sen, Umran Malik.
— BCCI (@BCCI) October 31, 2022
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय ODI टीम
शिखर धवन (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, शहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें