Joe Root Left Hand Batting Video : सोशल मीडिया पर जो रूट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जो रूट बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में भी इंग्लिश बैट्समैंन स्वीप और रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल खूब करने वाले हैं। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड की यह रणनीति भारतीय स्पिनरों के खिलाफ काफी कारगर साबित हुई थी। जिसके बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में भी बल्लेबाजी के दौरान यह रणनीति अपना सकता है।
Joe Root now rank's above Ben Stokes in the ICC men's Test all-rounder rankings. He rank's 4th with 313 rating points behind Shakib Al Hasan. #INDvENG pic.twitter.com/FnrAAHtUht
---विज्ञापन---— Westen (@Wessy_x) January 31, 2024
जो रूट ने बाएं हाथ से की बैटिंग प्रैक्टिस
इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट इस वीडियो में पहले बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं और जैसे ही गेंदबाज गेंद को फेंकता है, उसके बाद वह बाएं हाथ से दाएं हाथ के बल्लेबाज बन जाते हैं। इस वीडियो के बाद यह आंशका जताई जा रही है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में स्वीप और रिवर्स स्वीप करने से बिल्कुल पीछे नहीं हटेगा।
Joe Root setting up as a left-hander at England training in Vizag pic.twitter.com/GmabemPrY7
— Will Macpherson (@willis_macp) January 31, 2024
ये भी पढ़े- Musheer Khan Helicopter Shot: क्या धोनी से बेहतर था मुशीर खान का हेलीकॉप्टर शॉट? Video देख आपको क्या लगा
हैदराबाद में ओली पोप ने खेले थे स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट
भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अंग्रेजों ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ ज्यादातर रन स्वीप और रिवर्स स्वीप से बनाए थे। जिसका फायदा इंग्लिश बल्लेबाजों को मिला भी था। इंग्लैंड के लिए हैदराबाद टेस्ट के हीरो रहे ओली पोप ने 196 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। पोप ने 196 रन की पारी में अधिकतर रन स्वीप और रिवर्स स्वीप से ही बनाए थे।
ये भी पढ़े- Rohit Sharma Record: विशाखापट्टनम में ‘हिटमैन’ का रिकॉर्ड शानदार, अंग्रेजों के लिए बजी खतरे की घंटी
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों की जमकर हुई थी आलोचना
पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने दोनोंं डिपार्टमेंट में शानदार खेल दिखाया था। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज 230 रन का टारगेट भी चेज नहीं कर पाए थे। जिसके बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था ‘230 रन का टारगेट चेज करने वाला था। लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए।” रोहित ने मैच के बाद ओली पोप की बल्लेबाजी की भी जमकर तारीफ की थी, उन्होंने पोप की बल्लेबाजी को लेकर कहा था ”ओली पोप ने इस पिच पर बेहतरीन बल्लेबाजी की। लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए।”
Rohit Sharma said, "One man Ollie Pope has played an exceptional innings. Can say the best innings by an overseas that I have ever seen". pic.twitter.com/5jzEuS3z9w
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) January 28, 2024