ODI World Cup 2023: भारतीय टीम का विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग में टीम इंडिया हर विपक्षी टीम से आगे है। अभी तक टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं। बता दें, इस विश्व कप के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों की दुनियाभर में जमकर तारीफ हो रही हैं। खासकर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से सभी देशों के पूर्व दिग्गज काफी प्रभावित हैं। चोट के बाद जिस तरह से जसप्रीत बुमराह ने वापसी की है उससे हर कोई काफी इंप्रेस है। वहीं अब आईसीसी भी बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है।
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामंकित हुए बुमराह
आईसीसी विश्व कप 2023 में कहर बरपा रहे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र को अक्टूबर 2023 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है।
Three #CWC23 superstars make the cut 🤩
Here are the nominees for the ICC Men's Player of the Month award for October ⬇️https://t.co/g8tb5x8CMx
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 7, 2023
आईसीसी ने एक बयान में कहा, “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को अक्टूबर में क्रिकेट के एक्शन से भरपूर महीने के बाद आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीतने की दौड़ में अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टारों के नवीनतम समूह का खुलासा किया।”
ये भी पढ़ें:- शाकिब अल हसन को लगी चोट, World Cup 2023 के बचे मुकाबलों से हुए बाहर
विश्व कप 2023 में 15 विकेट ले चुके बुमराह
चोट के बाद जस्परीत बुमराह लगभग एक साल तक टीम से बाहर रहे हैं लेकिन अब उन्होंने विश्व कप में वापसी करते हुए सभी टीमों के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए है। बुमराह हर मैच में टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट निकाल रहे हैं। बता दें, अभी तक इस टूर्नामेंट में बुमराह 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। टूर्नामेंट में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच से की थी। इस मैच में बुमराह ने 10 ओवर में महज 35 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।