---विज्ञापन---

इशांत शर्मा ने चुने भारतीय गेंदबाजी के फ्यूचर सुपरस्टार्स, इन युवाओं पर जताया भरोसा

नई दिल्ली: अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भविष्य में भारतीय गेंदबाजी की कमान संभालने वाले तीन युवा खिलाड़ियों का चयन किया है जिन पर सभी की निगाहें रहेगी। इसमें उन्होंने उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और अनकैप्ड बंगाल क्रिकेटर मुकेश कुमार को शामिल किया है। मलिक और कुमार पर अपने विचार साझा करते हुए […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 21, 2024 16:39
Share :
Ishant Sharma Mukesh Kumar Umran Malik

नई दिल्ली: अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भविष्य में भारतीय गेंदबाजी की कमान संभालने वाले तीन युवा खिलाड़ियों का चयन किया है जिन पर सभी की निगाहें रहेगी। इसमें उन्होंने उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और अनकैप्ड बंगाल क्रिकेटर मुकेश कुमार को शामिल किया है। मलिक और कुमार पर अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उचित मार्गदर्शन के साथ, दोनों आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

जहां मलिक और अर्शदीप पहले ही भारत के लिए खेल चुके हैं, वहीं कुमार को अभी भी अपने मौके का इंतजार है, जो शायद वेस्टइंडीज दौरे के दौरान मिल सकता है। 29 वर्षीय को टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में चुना गया है।

---विज्ञापन---

इशांत शर्मा ने उमरान मलिक को लेकर कही ये बात

रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब शो पर एक बातचीत में, ईशांत से मौजूदा टीम में से तीन भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम बताने को कहा गया। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि ‘उमरान मलिक, यदि आप उनके साथ ठीक से काम करते हैं, तो मुझे लगता है कि उनमें लंबे समय तक देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। फिर, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार हैं।’

मुकेश कुमार को सही मार्गदर्शन की जरुरत

इशांत शर्मा ने आगे युवा गेंदबाज मुकेश कुमार को लेकर कहा कि ‘मुकेश इतने मासूम हैं कि अगर कोई उनसे कह दे कि ‘ये गेंद डालो’ तो वो वैसा ही करेंगे। उसे मैदान पर सही मार्गदर्शन की जरूरत है, ताकि वह अनुभव हासिल कर सके और जान सके कि दबाव की स्थिति में कौन सी गेंद फेंकनी है। उन्होंने इस आईपीएल में रन बनाए क्योंकि उन्होंने कठिन ओवर फेंके। मुझे लगता है कि अगर उसे ठीक से मार्गदर्शन दिया जाए तो वह एक बहुत अच्छा तेज गेंदबाज बन सकता है। ‘

---विज्ञापन---

 

 

(https://daveseminara.com/)

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 25, 2023 06:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें