India vs South Africa Series, Indian Cricketer Break: भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्टार बल्लेबाज ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। तब जानकारी मिली थी कि उस क्रिकेटर ने पर्सनल कारणों की वजह से ऐसा किया है। अब इस खबर में एक बड़ा कारण सामने आ गया है। जिसमें पता चला है कि उस खिलाड़ी ने मानसिक रूप से थकने के कारण कुछ दिनों तक क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। उस खिलाड़ी का नाम है ईशान किशन। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के बाद टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा थे। लेकिन टी20 सीरीज के बाद उन्होंने टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेकर बीसीसीआई से खुद को रिलीज करने की रिक्वेस्ट की थी। उसके बाद केएस भरत को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया था।
ईशान किशन ने क्यों किया ये फैसला?
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि ईशान किशन ने मानसिक थकान (Mental Fatigue) के कारण भारतीय टीम से कुछ दिनों तक ब्रेक लेने का फैसला किया है। आपको बता दें कि किशन लगातार 3 जनवरी 2023 से भारतीय टीम का हर दौरे पर हिस्सा रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में भी वह टीम के साथ थे। वह लगातार टीम के साथ पूरे साल रहे हैं लेकिन उन्होंने खेले सिर्फ 11 टी20, 17 वनडे और 2 टेस्ट मैच हैं। यानी पूरे साल में वह कुल 30 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेले हैं।
https://twitter.com/QueenBushra_/status/1736950591447060935
अफगानिस्तान सीरीज से भी बाहर रहेंगे ईशान?
रिपोर्ट में बताया गया,’ईशान किशन ने टीम मैनेजमेंट को इस बात की जानकारी दी कि वह लगातार पिछले एक साल से टीम के साथ ट्रैवल करने के कारण मानसिक थकान से गुजर रहे हैं। इसी कारण वह कुछ दिनों तक क्रिकेट से दूर रहना चाहते हैं। उनकी इस रिक्वेस्ट को मैनेजमेंट ने सेलेक्टर्स से कहा जिसके बाद इसे मंजूर करके उन्हें रिलीज साउथ अफ्रीका सीरीज के स्क्वॉड से रिलीज किया गया।’ अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
Ishan Kishan pic.twitter.com/plV9thQVSC
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) December 23, 2023
उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज होगी। देखना होगा ईशान किशन की इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी होती है या नहीं। वह कितने दिनों तक क्रिकेट की दुनिया से दूर रहना चाहते हैं अभी यह साफ नहीं हो पाया है। अगर इंग्लैंड सीरीज में वह नहीं लौटे तो फिर सीधे आईपीएल 2024 में ही वह खेलते नजर आएंगे। आईपीएल 17 की शुरुआत की तारीख एक रिपोर्ट में 22 मार्च बताई जा रही थी। हालांकि अभी तक आईपीएल की ऑफिशियल स्टार्ट डेट का ऐलान नहीं हुआ है।
सोशल मीडिया पर उठे सवाल?
ईशान किशन को लगातार टीम इंडिया में शामिल तो किया गया लेकिन वह ज्यादातर वक्त बेंच पर ही बैठे रहे। इसी कारण सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिए। लोगों का कहना है कि ईशान के साथ यह अच्छा नहीं हो रहा था। शायद एक यह भी कारण ईशान के मानसिक तौर पर थकने या परेशान होने का कारण हो सकता है। पीछे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें नहीं खिलाया गया और जीतेश को मौके मिले। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी कुछ ऐसा ही हुए और दोनों टी20 मैच में ईशान बेंच पर दिखे। इसके बाद उन्होंने टेस्ट स्क्वॉड से नाम वापस लेने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: टेस्ट सीरीज से पहले बदला भारत का स्क्वाड, रुतुराज गायकवाड़ की जगह युवा खिलाड़ी को मिली एंट्री
यह भी पढ़ें- IPL 2024: हार्दिक पांड्या होंगे बाहर, तो कौन बनेगा MI का कप्तान? क्या रोहित होंगे दावेदार