---विज्ञापन---

ईशान किशन ने सूर्यकुमार यादव से मांगी पहले परमिशन, फिर कंगारू खिलाड़ी की कर दी कुटाई। जानें पूरी कहानी

ऑस्टेलिया के खिलाफ बेशकीमती पारी खेलने के बाद ईशान किशन ने सूर्यकुमार यादव के साथ मैदान में हुई बात के बारे में बताया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 24, 2023 14:02
Share :
Ishan Kishan Suryakumar Yadav Tanveer Sangha India vs Australia
ईशान किशन ने सूर्यकुमार यादव से मांगी परमिशन.

India vs Australia 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जरूर सूर्यकुमार यादव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, लेकिन मैच के दौरान ईशान किशन द्वारा खेली गई उम्दा अर्धशतकीय पारी की भी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। 25 वर्षीय बल्लेबाज ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 39 गेंदों का सामना किया। इस बीच 148.71 की स्ट्राइक रेट से 58 रन की बेशकीमती पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके एवं पांच बेहतरीन छक्के निकले।

तनवीर संघा के खिलाफ बेहद आक्रामक नजर आए किशन:

मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी को विपक्षी गेंदबाज तनवीर संघा के खिलाफ बेहद आसानी से शॉट लगाते हुए देखा गया। उन्होंने संघा के 10 गेंदों पर कुल 30 रन बटोरे। हालांकि, आक्रामक होने से पहले उन्होंने कप्तान से परमिशन ली थी। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘लेग स्पिनर के खिलाफ बाएं हाथ का बल्लेबाज होने की वजह से मैं खुद को अच्छी स्थिति में महसूस कर रहा था। मुझे समझ आ रहा था कि विकेट कैसा है, क्योंकि बल्लेबाजी से पहले मैंने 20 ओवरों तक विकेट के पीछे कीपिंग की थी।’

यह भी पढ़ें- VIDEO: रिंकू सिंह ने बीच मैदान में बनाई ऐसी मुद्रा कि शाहरुख खान का ‘सिग्नेचर पोज’ भी हुआ फीका 

उन्होंने आगे कहा, ‘आप जब बड़े लक्ष्य का पीछा करते हो तो विपक्षी टीम के एक गेंदबाज को निशाना बनाना होता है। मेरी सूर्य भाई से बात हुई थी कि मैं इस खिलाडी को टार्गेट करने जा रहा हूं। चाहे वह जहां गेंदबाजी करें। हमें गेंद और रन के बीच के अंतर को कम करना है।’

News24 Whatsapp Channel

किशन ने आगे कहा, ‘आप निचले क्रम के बल्लेबाजों पर ज्यादा भरोसा नहीं कर सकते हैं। उनके लिए सीधे मैदान में आकर बड़ा शॉट लगाना आसान नहीं होता है। मुझे जोखिम उठाना था और खुद पर विश्वास था।’

First published on: Nov 24, 2023 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें