---विज्ञापन---

IPL History: किसने फेंकी सबसे ज्यादा नो बॉल? स्टार बॉलर का नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

IPL History: 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज हो रहा है। इस लीग को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बार कई रिकॉर्ड टूटेंगे और बनेंगे भी। इस ऑर्टिकल में हम आपके लिए इतिहास के पन्नों ने से एक ऐसा रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। ये रिकॉर्ड आईपीएल में सबसे […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 22, 2023 10:44
Share :
IPL History jasprit bumrah Most No Balls
IPL History jasprit bumrah Most No Balls

IPL History: 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज हो रहा है। इस लीग को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बार कई रिकॉर्ड टूटेंगे और बनेंगे भी। इस ऑर्टिकल में हम आपके लिए इतिहास के पन्नों ने से एक ऐसा रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। ये रिकॉर्ड आईपीएल में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाला है, अब आप सोच रहे होंगे कि किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकी हैं?

आपको जानकर हैरानी होगा कि आईपीएल के इतिहास में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकी हैं। जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। वह इस वक्त विश्व के महान बॉलर्स में शुमार हैं। उनके पास 145-150 की गति है। उनकी अंदर आती गेंद पर अच्छे-अच्छे बल्लेबाज गच्चा खा जाते हैं। बुमराह की यॉर्कर बेहद सटीक होती है, जिसका तोड़ दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं निकाल पाए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –15 साल में RCB एक भी बार टाइटल क्यों नहीं जीत पाई? Chris gayle ने साफ-साफ बता दिया

बुमराह का आईपीएल क्रिकेट करियर

अगर जसप्रीत बुमराह के आईपीएल क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 120 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2742 बॉल फेंकी। 145 विकेट लिए। 28 नो बॉल फेंकी, जबकि 63 वाइड गेंद डालीं। दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के ही तेज गेंदबाज उमेश यादव का नाम है, जिन्होंने 133 मैच में 24 नो बॉल डाली हैं।

---विज्ञापन---

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले टॉप 5 बॉलर

जसप्रीत बुमराह- मैच, 120, नो बॉल, 28
उमेश यादव- मैच, 133, नो बॉल, 24
श्रीसंत- मैच, 44, नो बॉल, 23
अमित मिश्रा- 154, नो बॉल, 21
इशांत शर्मा- 93, नो बॉल, 21

और पढ़िए –WTC 2021-23: विजडन ने चुनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बेस्ट प्लेइंग 11, जडेजा समेत इन भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह

इस बार आईपीएल नहीं खेलेंगे बुमराह

जसप्रीत बुमराह चोट के चलते लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्हें बैक स्ट्रेस इंजरी है। बुमराह अब तक चोट से नहीं उबर सके हैं। इसी चोट के चलते वह आईपीएल 2023 नहीं खेल पाएंगे। उनका न खेलना मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 21, 2023 01:09 PM
संबंधित खबरें