---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2025: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी लौट गया अपने घर, जानें कारण

IPL 2025, Kagiso Rabada: आईपीएल 2025 के बीच शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के खेमे से बड़ी खबर है. टीम का स्टार गेंदबाज स्वदेश लौट गया है.

Author Bhoopendra Rai Updated: Apr 3, 2025 18:35
Kagiso Rabada
Kagiso Rabada

IPL 2025, Kagiso Rabada: इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच है. सीजन के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के बाद जीटी के खेमे से बड़ी खबर सामने आई है. स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा टीम का साथ छोड़कर घर लौट गए हैं.

बताया जा रहा है कि रबाडा ने निजी कारणों के चलते आईपीएल 2025 के बीच साउथ अफ्रीका यानी अपने घर जाने का फैसला किया है. इस सीजन राबाडा 2 मैच खेले हैं. आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में वो मैदान पर नहीं उतरे थे. कप्तान गिल ने भी बताया था कि रबाडा पर्सनल वजहों से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं.

---विज्ञापन---

दो मैचों में निकाले थे 2 विकेट

गुजरात टाइटंस ने बताया कि ‘कगिसो रबाडा एक जरूरी घरेलू मसले को सुलझाने के लिए साउथ अफ्रीका लौट गए हैं.’ रबाडा ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दोनों मैचों में 1-1 शिकार किया था.

कब लौटेंगे कगिसो रबाडा?

दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज कब वापस लौटेगा? इसे लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है. गुजरात को अपना अगला मैच 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. इस सीजन जीटी ने अब तक 3 में से 2 मैच जीते हैं. वो प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है.

कैसा है कगिसो रबाडा का आईपीएल करियर?

यह साउथ अफ्रीकी पेसर पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स का हिस्सा था. उन्हें जीटी ने मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा था. रबाडा 2022 से 2024 तक पंजाब के लिए खेले. उससे पहले 2017 से 2022 तक वो दिल्ली का हिस्सा थे. अब तक कुल 82 मैचों में 119 शिकार कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: PCB के चीफ मोहसिन नकवी बने एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए चेयरमैन, BCCI को लगा बड़ा झटका!

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 03, 2025 06:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें