IPL 2024 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का ऑक्शन 19 दिसंबर को यूएई में होना है। उससे पहले ही अब आईपीएल 2024 के शेड्यूल पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक आईपीएल 17 की शुरुआत होने की तारीख और फाइनल की तारीख सामने आने लगी है। इतना ही नहीं सूत्रों की मानें तो इसके फॉर्मेट को लेकर भी अपडेट मिला है।
कब शुरू होगा आईपीएल 2024?
अब मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों की मानें तो आईपीएल 2024 की शुरुआत 17 मार्च से हो सकती है। इतनी ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल की रनर अप गुजरात टाइटंस के बीच चेन्नई के चेपॉक में खेला जा सकता है। वहीं यह भी अपडेट सामने आया है कि फाइनल मुकाबला 18 मई को हो सकता है।
यह भी पढ़ें- क्या RCB ने कर दी चूक? जिस खिलाड़ी को किया बाहर, उसी ने शतक ठोक दिया मुंहतोड़ जवाब
𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟰 𝗔𝘂𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻 🔨
---विज्ञापन---🗓️ 19th December
📍 𝗗𝗨𝗕𝗔𝗜 🤩
ARE. YOU. READY ❓ #IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/TmmqDNObKR
— IndianPremierLeague (@IPL) December 3, 2023
क्या होगा आईपीएल 17 का फॉर्मेट?
वहीं जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला है कि आईपीएल 17 का फॉर्मेट पिछले सीजन जैसा ही रहेगा। इसमें शायद कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, कुछ दिनों पहले तक यह कहा जा रहा था कि आईपीएल का विंडो ढाई महीने तक बढ़ सकता है जिसमें मुकाबले भी बढ़ सकते हैं। पर अभी जो जानकारी मिली है उसके अनुसार 10 टीमें लीग स्टेज में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी और कुल 70 मैच होंगे। इसके अलावा नॉकआउट राउंड में क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर 2 और फाइनल मिलाकर कुल 74 मुकाबले होंगे।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: क्या आईपीएल से खत्म हो जाएगा ये बड़ा नियम? बड़ा कारण आया सामने
Here are the Retained Players of all 🔟 teams of #IPL 2024!
Which side according to you is the strongest heading into the IPL Auction 🤔 pic.twitter.com/cIMs3dpgBd
— IndianPremierLeague (@IPL) November 27, 2023
आईपीएल 2024 क्यों है खास?
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 अपने में ही बहुत खास होने वाला है। दरअसल इसके तुरंत बाद जून में वेस्टइंडीज व यूएसए की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 होगा। ऐसे में आईपीएल से अच्छा प्लेटफॉर्म दुनियाभर के खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप की प्रैक्टिस के लिहाज से कोई नहीं हो सकता। इसलिए इस बार आईपीएल में मिचेल स्टार्क जैसे कई बड़े खिलाड़ी भी नजर आ सकते हैं। इन्हीं सबको देखते हुए फिलहाल 19 दिसंबर के ऑक्शन का इंतजार है जो इसे बेहद खास बना सकता है। साथ ही धोनी, रोहित जैसे सितारों के लिए भी यह सीजन खास होगा क्योंकि, शायद 2025 में यह सितारे फिर ना नजर आएं।