IPL 2024 Auction Full Details: भारत में इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन हो रहा है। इसी बीच आईपीएल 2024 के रिलीज, रिटेंशन और मिनी ऑक्शन को लेकर भी कई चर्चाएं होने लगी हैं। आपको बता दें कि सभी 10 फ्रेंचाइजीज को 26 नवंबर तक का समय दिया गया है जब तक वह खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर सकते हैं। इस कड़ी में खिलाड़ियों की ट्रेडिंग भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड करके अपने साथ जोड़ लिया है। अब सवाल ऐसे उठ रहे हैं कि आईपीएल के आगामी सीजन से कई बड़े खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं।
पहली बार विदेश में होगी नीलामी
आईपीएल 2024 के ऑक्शन को लेकर हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं। एजेंसी इनपुट्स से पता चला था कि 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल के ऑक्शन आयोजित हो सकते हैं। यह पहला मौका है जब विदेश में आईपीएल की नीलामी होगी। साथ ही यह भी जानकारी मिली थी कि आगामी ऑक्शन में टीमों की पर्स में मौजूद रकम को भी 95 करोड़ से 100 करोड़ कर दिया गया है। पंजाब किंग्स की टीम के पास पर्स में सबसे ज्यादा 12.2 करोड़ की राशि मौजूद है।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: एक टीम पर बड़ा खतरा, आखिरी लीग मैच खेले बिना हो जाएगी बाहर! पाकिस्तान को मिलेगा सीधा फायदा
🚨 NEWS 🚨
---विज्ञापन---Romario Shepherd traded to Mumbai Indians from Lucknow Super Giants.
Details 🔽 #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) November 3, 2023
किस टीम से कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं रिलीज?
- चेन्नई सुपर किंग्स- इस टीम से बेन स्टोक्स को रिलीज किया जा सकता है। वह पिछले सीजन भारी भरकम कीमत पर लाए गए थे पर वह लगभग पूरे सीजन बेंच पर ही बैठे रहे। उनके अलावा ड्वेन प्रिटोरियस और आकाश सिंह को भी फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है।
- गुजरात टाइटंस- अपने पहले ही सीजन में जीत दर्ज करके गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी थी और दूसरे सीजन में रनर अप रही। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम से आगामी सीजन के लिए ओडियन स्मिथ को रिलीज किया जा सकता है।
- मुंबई इंडियंस- जोफ्रा आर्चर को हाल ही में मुंबई द्वारा रिलीज करने की रिपोर्ट्स सामने आई थीं। उनके अलावा क्रिस जॉर्डन, राइली मेरेडिथ और संदीप वॉरियर को भी टीम रिलीज कर सकती है।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- दिनेश कार्तिक पर इस टीम में सबसे ज्यादा तलवार लटक रही है। साथ ही सिद्धार्थ कौल, फिन एलन और रीस टॉप्ली को भी फ्रेंचाइजी अपने से अलग कर सकती है।
- सनराईजर्स हैदराबाद- सनराइजर्स की टीम पिछले कुछ सालों से लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। आगामी सीजन के लिए टीम समर्थ व्यास और अकील होसेन को रिलीज कर सकती है।
- कोलकाता नाइट राईडर्स- शाहरूख खान की टीम केकेआर आगामी सीजन के लिए लिट्टन दास और जेसन रॉय को रिलीज करने का मन बना सकती है।
- पंजाब किंग्स- शिखर धवन की अगुआई वाली टीम के पास पर्स में सबसे ज्यादा रकम है। यह टीम शाहरुख खान, सैम करन और भानुका राजापक्षे को रिलीज कर सकती है।
- दिल्ली कैपिटल्स- रिपोर्ट्स में कुछ वक्त पहले जानकारी मिली थी कि दिल्ली की टीम तीन खिलाड़ियों को हटा सकती है। ऋषभ पंत अगले सीजन वापसी कर सकते हैं तो चेतन सकरिया, यश ढुल और लुंगी एनगिडी को टीम बाय बोल सकती है।
- लखनऊ सुपर जॉएंट्स- यह टीम आगामी सीजन के लिए दीपक हुड्डा को तो रिलीज कर ही सकती है, साथ ही मनन वोहरा के ऊपर भी खतरे की तलवार लटक रही है।
- राजस्थान रॉयल्स- राजस्थान ने पिछले सीजन जो रूट को खरीदा था, पर लगातार वह खेले नहीं। जिन गिने-चुने मैच में वह खेले कुछ खास कर नहीं पाए। ऐसे में फ्रेंचाइजी जो रूट को रिलीज कर सकती है।