IPL 2023: आईपीएल 2023 में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार एंट्री की है। ये दसवां मौका है, जब एमएस धोनी की कप्तानी में CSK ने फाइनल में जगह बनाई है। धोनी और इस फ्रेंचाइजी का रिश्ता बहुत शानदार रहा है। धोनी पहले सीजन से इस टीम के साथ हैं। इस टीम के लिए धोनी का प्यार किसी से छिपा नहीं है। टीम के लिए खेल चुके हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने धोनी और इस टीम को लेकर एक इमोशनल किस्सा शेयर किया है।
और पढ़िए – IPL 2023 Purple Cap: इस बार कौन जीतेगा पर्पल कैप? इन 2 दिग्गजों के बीच चल रही रोचक जंग
जब फूट-फूट कर रोए थे एमएस धोनी
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह ने एमएस धोनी के इमोशनल किस्से को सुनाते हुए कहा कि ‘एक कहानी है, जो मैं शेयर करना चाहता हूं। 2018 में सीएसके ने दो साल का बैन झेलने के बाद आईपीएल में वापसी की थी। तब टीम के लिए एक डिनर आयोजित किया गया था। हमने वो कहावत सुनी है कि आदमी रोता नहीं है, लेकिन उस रात एमएस धोनी फूट-फूटकर रोए थे। वो काफी भावुक हो गए थे। मेरे ख्याल से इस बारे में कोई नहीं जानता है।’
इमरान ताहिर बोले- वो भावुक पल था
हरभजन सिंह के साथ इमरान ताहिर भी मौजूद थे। उन्होंने हरभजन की बात पर सहमति जताई और कहा कि ‘मैं भी वहां था। वो धोनी के लिए काफी भावुक पल था। उन्हें इस तरह देखकर मुझे पता चला कि यह टीम उनके दिल के कितने करीब है। वो टीम को अपना परिवार मानकर चलते हैं। वो हम सभी के लिए काफी भावुक पल था।’
और पढ़िए – IPL 2023: Quinton de Kock को क्यों नहीं खिलाया? करारी हार के बाद क्रुणाल पांड्या ने दिया ये जवाब
लोगों ने हमें बुड्ढे का टैग दिया था, लेकिन हमने ट्राफी उठाई
इमरान ताहिर ने 2018 के सीजन को याद करते हुए कहा कि ‘हमने दो साल बाद वापसी की और खिताब जीता। लोगों ने हमें बुड्ढे का टैग दिया था। उस सीजन में मैं भी टीम के साथ था। हमने खिताब जीता और मुझे इस जीत पर काफी गर्व है।’
दरअसल, एमएस धोनी के चलते ही चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है। खुद एमएस धोनी इस फ्रेंचाइजी के लिए बहुत ज्यादा लगाव रखते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By