IPL 2023: 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज होगा। आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत में सिर्फ 4 दिन का वक्त बाकी है। 4 दिन बार भारत के 12 शहरों में आईपीएल का धूम होगी। इस लीग से पहले रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने अपनी नई जर्सी का ऐलान किया है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की जर्सी लॉन्च के कार्यक्रम में टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को सम्मानित किया गया।
कोहली ने गेल-डिविलियर्स को लेकर दी ये प्रतिक्रिया
इस कार्यक्रम में शामिल हुए विराट कोहली ने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गेल के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि “मैदान में हमारे कई यादगार पल रहे, हम लोग क्रिस गेल को ड्रेसिंग रूम में “जोकर” कहा करते थे, क्योंकि वो हमेशा जोक मारते थे और लोगों को हंसाते थे। मैं एबी डीविलियर्स के बारे में क्या कहूं, बस इतना कह सकता हूं कि मैं उनसे प्यार करता हूं।”
और पढ़िए – SA vs WI 3rd T20: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मैच आज, भारत में ऐसे देखें लाइव
Nothing just the first team practice at Chinnaswamy and two of the legends of bengaluru back in front of our amazing fans ❤️ @RCBTweets @ABdeVilliers17 @henrygayle pic.twitter.com/zxPK4Kstae
— Virat Kohli (@imVkohli) March 26, 2023
---विज्ञापन---
गेल-डिबिलियर्स को किया गया सम्मानित
दरअसल, आईपीएल 2023 (IPL) के आगाज से पहले RCB ने अपने दो खिलाड़ियों क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स को हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया है। इस दौरान दोनों को मेडल भी दिया गया। इस दौरान कोहली ने कहा कि “यहां पर वापसी करके काफी शानदार लग रहा है। मेरे लिए काफी सम्मान की बात है कि मैं अपने दो दोस्तों क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स के साथ यहां पर हूं। आरसीबी के लिए खेलते हुए इन दो लोगों के मैं काफी करीब आ गया था।’
और पढ़िए – PAK vs AFG: पाकिस्तान ने बचाई लाज, आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से दी करारी मात
गेल ने RCB के लिए ज्यादा मैच खेले
आपको बता दें कि क्रिस गेल साल 2009 से लेकर 2021 तक आईपीएल की अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे, लेकिन उन्होंने अपने अधिकतर आईपीएल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेले हैं, इस टीम के लिए उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं और मैच जिताई, हालांकि ये टीम कभी भी चैंपियन नहीं बन पाई। हालांकि इस बार कोहली खिताब जीतने की पूरी कोशिश में होंगे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By